Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सिरसा शहरी में पोषण अभियान के तहत खंड स्तरीय रिसोर्स ग्रुप (बीआरजी) की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया

सिरसा, 18 जून।


                       महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सिरसा शहरी में पोषण अभियान के तहत खंड स्तरीय रिसोर्स ग्रुप (बीआरजी) की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग डा. दर्शना सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीपीओ सूची बजाज ने की।

For Sale


                       जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह ने समुदाय आधारित कार्यक्रम के तहत अन्न प्रशासन, गोदभराई, सुपोषण व किशोरी बालिकाओं को महावारी में स्वच्छता का ध्यान रखने बारे विस्तृत जानकारी दी। सीडीपीओ सूची बजाज ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कुपोषण को दूर करना, स्वास्थ्य जांच व सुरक्षित प्रसव को बढावा देना है। इस अवसर प सीडीपीओ ने ग्रुप के सभी उपस्थित सदस्यों को पोषण अभियान की शपथ भी दिलाई।


इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीआरजी के सदस्यों सहित एएनएम रेणू, यूपीएचसी तथा सुपरवाईजर शकुंतला, रचना, बलविंद्र कौर व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताटों ने भाग लिया। 

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply