जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

मलेशिया में आयोजित वर्कशॉप में भाग लेने के लिए आवेदन आमंत्रित : डीएसओ

सिरसा, 21 जून।

For Detailed News-


जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र महता ने बताया कि मलेशिया के शहर कुआलालामपुर में 21 से 26 सितंबर 2020 तक काउंट्रिंग वॉयलेंट एक्सट्रेमिजम (सीवीई)डिजिटल कंपेन पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला में मीडिया, लॉ इंनफोर्समेंट व यूथ एनजीओ के अधिकारी भाग ले सकते हैं।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि कार्यशाला में भाग लेने वाले उक्त अधिकारियों को काउंट्रिंग वॉयलेंट एक्सट्रेमिजम (सीवीई) के ज्ञान के साथ एनजीओ यूथ लीडर का सोशल मीडिया पर अभियान चलाने की पृष्ठïभूमि व पर्याप्त वांछित अनुभव होना जरूरी है। युवा के पास वैद्य पासपोर्ट हो तथा शारीरिक तौर पर स्वस्थ हो। युवा जिस संस्था से संबंधित हो वह पंजीकृत होनी चाहिए। अंग्रेजी भाष पर अच्छी पकड़ हो। उम्मीदवारों का नामांकन गाइडलाइन के अनुसार किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। 

Watch This Video Till End….