मतगणना केंद्रों के अंदर और बाहर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
सिरसा 18 मई।
मतगणना के लिए 15 ड्यूटी मजिस्ट्रेट निुयक्त
लोकसभा चुनाव की मतगणना 23 मई को की जाएगी। सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों के मतों गणना चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में बनाए अलग-अनग मतगणना केंद्रों पर की जाएगी। मतगणना केंद्र के अंदर व बाहर कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिïगत जिलाधीश प्रभजोत सिंह ने ड्यूटी मजिस्टेट नियुक्त किए हैं।
जिलाधीश प्रभजोत सिंह ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 22(1) व 22(2) द्वारा प्रदत्त: शक्तियों का प्रयोग करते हुए मतगणना को शांतिपूर्वक करवाने के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखने बाबत 15 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केंद्र पर तीन ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं, जबकि संबंधित एआरओ को ओवर ऑल इंचार्ज बनाया गया है।
प्रभजोत सिंह ने बताया कि सीडीएलयू के अम्बेडकर भवन में बनाए गए कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केन्द्र के अंदर एक्सईएन पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) कश्मीर चंद कंबोज, मतगणना हॉल के बाहर प्रथम स्तर की जांच में तहसीलदार गोरीवाला महेंद्र कुमार तथा एक्सईएन जनस्वास्थ्य विभाग तरुण गर्ग की ड्यूटी मतगणना हॉल के बाहर द्वितीय स्तर की जांच में बतौर ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट रहेगी। ओल ऑवर इंचार्ज एआरओ वीरेंद्र चौधरी होंगे।
विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में बने डबवाली विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केन्द्र के अंदर नायब तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, केंद्र के बाहर प्रथम स्तर की जांच में मिल्क प्लांट के सीईओ विसंबर सिंह तथा बाहर द्वितीय जांच स्तर पर एक्सईएन विजिलेंस डिविजन एमएस बौरा बतौर ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। डबवाली एआरओ औमप्रकाश ओवर ऑल इंचार्ज रहेंगे।
इसी प्रकार लाल बहादुर शास्त्री भवन में रानियां विधानसभा के मतगणना केंद्र के अंदर एक्सईएन जनस्वास्थ्य विभाग आरके शर्मा, बाहर प्रथम स्तर की जांच में एफएफडीए के सीईओ अनिल गाबा तथा द्वितीय स्तर की जांच पर एएफएसओ सिरसा कृष्ण चंद जांगड़ा ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। ओल ऑवर इंचार्ज एआरओ राजेंद्र कुमार होंगे।
मल्टीपर्पज हॉल में बने सिरसा विधानसभा के मतगणना केंद्र के अंदर एक्सईएन जनस्वास्थ्य विभाग होशियार सिंह, नायब तहसीलदार जिले सिंह की बाहर प्रथम स्तर तथा एक्सईएन सिंचाई विभाग आरके फुलिया बाहर द्वितीय स्तर की जांच में बतौर ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। ओल ऑवर इंचार्ज एआरओ मनदीप कौर होंगी।
अम्बेडकर भवन के लाईब्रेरी हॉल में बनाए गए ऐलनाबाद मतगणना केन्द्र के अंदर एक्सईएन काड डिविजन विजय पाल सिंह राठी, हाल के बाहर प्रथम स्तर की जांच पर नायब तहसीलदार कुलवंत सिंह तथा केंद्र के बाहर द्वितीय स्तर की जांच पर एक्सईएन बिजली निगम गुलशन कुमार की ड्ïयूटी बतौर ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट रहेगी। इन सब पर ओल ऑवर इचांर्ज एआरओ अमित कुमार होंगे।
उन्होंने बताया कि मतगणना सम्पन्न होने उपरांत 23 मई को ही परिणामों की घोषणा की जाएगी, इस दौरान किसी भी चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार अथवा राजनीतिक दल द्वारा निकाले जाने वाले जुलूस आदि की संभावना के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तहसीलदार सिरसा ओम प्रकाश को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!