मतगणना उपरांत ईवीएम को वापस स्ट्रांग रूम किया जमा
-ईवीएम को जमा कर स्ट्रांग रूम किया सील
https://news7world.com/category/tricity/
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अजय सिंह तोमर के निर्देशानुसार जिला की एक नगर परिषद व दो नगरपालिकाओं के शांतिपूर्वक चुनाव होने के उपरांत ईवीएम को वापस सिरसा स्थित बीडीपीओ कार्यालय में बने स्ट्रांग रूम में जमा कर दिया गया है।
ईवीएम को उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश अजय सिंह तथा एआरओ एवं तहसीलदार भुवनेश्वर की देखरेख में सुरक्षित रूप से स्ट्रांग रूम में जमा किया गया है। मशीनों को जमा करके बाहर से स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया है।