मई माह में विभिन्न चोरियों के आरोप में 465 पर केस
पुलिस विभाग की ओर से मई माह में जिला में आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत 465 विभिन्न अभियोग दर्ज किए गए हैं। विभिन्न चोरियों की गुत्थी सुलझाते हुए 13 लाख 71 हजार 650 रुपये की चोरीशुदा संपति भी बरामद करने में पुलिस विभाग ने सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज चार अभियोग में 1567 बोतल शराब ठेका देसी, 89.75 बोतल बीयर, 100 किलोग्राम लाहण व 12 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। जिला में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी की और नारकोटिक अधिनियम के तहत 86 अभियोग दर्ज किए गए जिसमें लगभग 185 किलो 300 ग्राम चूरापोस्त, एक किलो 480 ग्राम अफीम, 914 ग्राम 039 मिली ग्राम हिरोईन बरामद की गई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शस्त्र अधिनियम के तहत एक अभियोग दर्ज किया गया जिसमें एक पिस्तोल बरामद की गई। जुआ अधिनियम के तहत 32 अभियोग दर्ज किए गए जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर सट्टे खाईवाली करते हुए व जुआ खेलते लोगों से 5 लाख 39 हजार 225 रुपये की राशि बरामद की गई है।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!