भोजन की फ्री होम डिलिवरी के लिए ढाबे चिह्निïत
किसी भी व्यक्ति को ढाबों पर जाने की नहीं होगी अनुमति
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए जिला में लगाए गए लॉकडाउन के चलते प्रशासन द्वारा शहर के ऐसे ढाबों को चिन्हित किया गया है, जो कम से कम दर में सीधे घर पर भोजन पहुंचाएंगे। किसी भी व्यक्ति को इन ढाबों पर जाने की अनुमति नहीं होगी।
उपायुक्त ने बताया कि ये ढाबा मालिक मात्र 20 रुपये में सीधे घर पर ही भोजन मुहैया करवाएंगे। उन्होंने बताया कि आमजन भोजन की फ्री होम डिलिवरी के लिए जनता भवन रोड़ स्थित होटल शेरे पंजाब में कशिश (7015837143) व अमित (8059388666), डबवाली रोड़ स्थित होटल शेरे पंजाब पर सुमित (9050600690, 9466743667) व राजू (9416846923), पुराना बस स्टेंड नजदीक जाट धर्मशाला स्थित होटल शंटी पर शंटी (9992224075) व प्रिंस (9991120081) तथा हिसारिया बाजार स्थित शर्मा भोजनालय पर विकास (7988961980) व योगेश (9588371732) पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सिरसा शहर में कोई भी व्यक्ति उक्त नम्बर पर सम्पर्क करके सीधे अपने घर पर ही भोजन मंगवा सकता है।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!