*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिला सिरसा के लिए नियुक्त किए गए चुनाव खर्च पर्यवेक्षक सनप बाजीराव रामनाथ व अमोल भारत खेरनार, जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार गर्ग ने तहसील कार्यालय स्थित शिकायत निवारण सेल का निरीक्षण किया।

सिरसा, 28 सितंबर।


भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिला सिरसा के लिए नियुक्त किए गए चुनाव खर्च पर्यवेक्षक सनप बाजीराव रामनाथ व अमोल भारत खेरनार, जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार गर्ग ने तहसील कार्यालय स्थित शिकायत निवारण सेल का निरीक्षण किया। शिकायत निवाण सैल में टोल फ्री नम्बर 1950 पर चुनाव से संबंधित आने वाली शिकायतों की प्रक्रिया को जांचा। उन्होंने सैल में रखे गए शिकायत रिकार्ड रजिस्टर की भी जांच की। जांच के उपरांत उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। तत्पश्चात उन्होंने जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कार्यालय में स्थापित मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनेटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) कक्ष का भी अवलोकन किया। अवलोकन करने के उपरांत उन्होंने एमसीएमसी के कार्यों बारे विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कमेटी के अन्य सदस्यों को भी इस कार्य को और अधिक गहनता से करने बारे आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

उल्लेखनीय है कि चुनाव खर्च पर्यवेक्षक सनप बाजीराव रामनाथ व अमोल भारत खेरनार का कार्यालय स्थानीय सीडीएलयू के फैकल्टी हाउस में स्थापित किया गया है। खर्च पर्यवेक्षक सनप बाजीराव रामनाथ विधानसभा क्षेत्र कालांवाली, डबवाली व रानिया के उम्मीदवारों के खर्च व अमोल भारत खेरनार सिरसा तथा ऐलनाबाद के उम्मीदवारों के खर्च पर निगरानी रखेंगे। चुनाव खर्च पर्यवेक्षक सनप बाजीराव रामनाथ का मोबाईल नम्बर 74193-48000 व अमोल भारत खेरनार का मोबाईल नम्बर 74193-39000 है। उन्होंने बताया कि चुनाव में खर्च से संबंधित जानकारी लेने हेतु इस नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि नामांकन का समय प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे रहेगा और 4 अक्तूबर तक उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे। नामांकन प्रक्रिया के बाद 5 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच-पड़ताल का कार्य किया जाएगा। 7 अक्तूबर को ही दोपहर 3 बजे के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 21 अक्तूबर को मतदान होगा और 24 अक्तूबर को मतगणना होगी।


इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी सिरसा जयवीर यादव, ऐलनाबाद संयम गर्ग, कालांवाली निर्मल नागर, सीटीएम कुलभूषण बसंल, एससीएमसी सदस्य सचिव अमित पवार, सदस्य डा. अमित सांगवान, प्रो. रविंद्र ढिल्लो, तहसीलदार चुनाव राम निवास सहित चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply