भजन पार्टियों ने गीतों से जन-जन तक पहुंचाई योजनाओं की जानकारी : डॉ. गोदारा
सिरसा, 1 जुलाई।
विभाग की भजन पार्टियां जिला के 216 गांवों मेंं कर चुकी योजनाओं का प्रचार-प्रसार
प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाओं तथा विकासात्मक कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भजन पार्टियों द्वारा अभियान के रूप में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। अब तक चले प्रचार अभियान के तहत जिला के 216 गांवों को कवर किया जा चुका है। यह अभियान 3 जुलाई तक चलेगा, जिसमें जिला के सभी गांवों को कवर किया जाएगा।
उप निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग डा.साहब राम गोदारा ने बताया कि प्रदेश व केंद्र सरकार ने लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। सरकार द्वारा न केवल लोगों को विकासात्मक रूप से आगे बढ़ाने का काम किया है, बल्कि विभिन्न सामाजिक मुद्दों के प्रति सचेत करते हुए उनमें सामाजिक सरोकार की भावना को जागृत किया है। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं व जागरूकता अभियान को पूरी तरह से धरातल स्तर तक पहुंचाने के लिए लोगों का इनके प्रति जागरूक होना बहुत ही जरूरी है। योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए योजनाओं की जानकारी व इसकी कार्य प्रणाली का पता होना जरूरी है। इसी उद्ेश्य से विभाग की भजन पार्टियां गांव-गांव जाकर लोगों को न केवल योजनाओं की जानकारी दे रही है, बल्कि गीतों व भजनों के माध्यम से सरकार के विकासात्मक कार्यों व सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक कर रही हैं। इस कड़ी में विभाग की भजन मंडलियों ने जिला के 216 गांव कवर कर लिए हैं, बाकी रहे गांवों को भी अभियान के 3 जुलाई को समाप्ति तक कवर कर लिया जाएगा।
डॉ. गोदारा ने बताया कि ंयोजनाओं के सीधे पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुंचे इसके लिए योजनाओं के लिए आवेदन को ऑनलाईन ही स्वीकृत किए जाने का प्रावधान किया गया है। ऑनलाईन फार्म अप्लाई के लिए लोगों को कार्यालय में चक्कर न लगाने पड़े इसके लिए अत्योदय सरल केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां पर ऑनलाईन आवेदन किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने योजनाओं को पारदर्शी रूप से पात्र व्यक्ति पहुंचाकर न केवल बिचौलियों का बोलबाला खत्म किया है, बल्कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में सफलता भी पाई है। उन्होंने बताया कि सरकार ने सरकारी भर्तियों के लिए ऐसी व्यवस्था बनाई है, जिससे योग्य युवाओं को आगे बढऩे का अवसर मिला है। इस व्यवस्था से बच्चों में पढाई के प्रति रूचि और ज्यादा बढी है और अब वे इस बात के लिए आश्वस्त हो चुके हैं कि उन्हें यदि सरकारी नौकरी पानी है, तो कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने किसानों की 2022 तक आय दोगुनी करने की दिशा में अनेक कदम उठाएं हैं। इसी कड़ी में किसान निधि योजना लागू की है। पहले जहां इसमें किसानों को कुछ शर्तों के हिसाब से ही योजना का लाभ पात्र माना गया था, लेकिन अब प्रत्येक किसान को योजना का लाभ मिलेगा। इसी प्रकार श्रमिकों के भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाने के लिए पैंशन योजना शुरू की है। योजना के तहत 18 से 40 आयु तक के व्यक्ति अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। 60 वर्ष आयु पूरी होने उपरांत सरकार तीन हजार रुपये पैंशन के रूप में प्रदान करेगी।
उन्होंने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने अनेक जनहितैषी योजनाओं को क्रियान्वित कर हर व्यक्ति के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया है। जिस प्रकार से लोगों को विकासात्मक रूप से समृद्ध करने की दिशा में अनेकों योजनाएं व नीतियां बनाई गई हैं, इसी के समानांतर सामाजिक जागरूकता अ िायान चलाकर लोगों में सामाजिक सरोकार की भावना को जागृत करने का काम किया गया है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान ने जहां लोगों में लड़की के प्रति सोच को बदला है, वहीं स्वच्छता अ िायान ने लोगों में पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूकता लाने का काम किया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की आपकी बेटी- हारी बेटी, सुकन्या समृद्धि योजना, विवाह शगुन आदि योजनाएं बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अ िायान की सफलता में मिल का पत्थर साबित हुई हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने अनेकों योजनाएं लागू की हैं। योजनाओं की जानकारी के अभाव में कई बार पात्र व्यक्ति इनके लाभ से वंचित रह जाते हैं। इसलिए उन्होंने लोगोंं आह्वान किया कि वे लोकसंपर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे प्रचार अभियान में भाग लेकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त करके इनका लाभ उठाएं।
Watch This Video Till End….
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!