Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

बेसहारा पशुओं को गोद लेने की मुहिम हुई तेज, गोद लेने के लिए आगे आ रहे हैं लोग

सिरसा, 19 मई।


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि गौवंश को बचाने और जिला को आवारा पशुमुक्त बनाने के लिए नागरिक पशुओं को गोद लेने के लिए आगे आएं और दूसरों को भी इस पुण्य कार्य के लिए प्रेरित करें। पशुओं को गोद लेने की यह मुहिम गौ वंश को बचाने तथा जिला को आवारा पशु मुक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।

For Detailed News-          

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि शहर में बढते आवारा पशु व नंदी आज चिंता का विषय है जिससे इनके सड़कों पर होने से हादसे होने का अंदेशा रहता

है। गौवंश को बचाने के साथ-साथ जिला को आवारा पशुओं से मुक्त बनाना भी बेहद जरूरी है। इसलिए नागरिक गौवंश को बचाने की पहल में आगे आएं और दान के साथ-साथ पशुओं को गोद लेकर सहयोग करें। इसी कड़ी में प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान हीरा लाल शर्मा, हॉल सेल शू मर्चेंट एसोसिएशन के प्रधान रोशन लाल, किरयाणा ऐसोसिएशन के सदस्य वेद भूषण गर्ग, परमानंद व राजन जैन ने एक-एक पशु गोद लिया। इसके लिए उन्होंने सोमवार को उपायुक्त को उनके निवास स्थान पर 6-6 हजार रुपये के चैक सौंपे। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि पशु गोद लेना पुण्य का कार्य है। आप लोगों का कार्य दूसरों को भी पशु गोद लेने के लिए प्रेरित क रेगा और जिससे इस मुहिम को और अधिक बल मिलेगा। उन्होंने बताया कि कोई भी नागरिक एक पशु के चारे व देखभाल के लिए छह हजार रुपये प्रतिवर्ष देकर गोद ले सकता है। दान दी गई राशि में आयकर की धारा 80-जी के तहत छूट भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि आमजन सड़कों पर चारा न डालें, नागरिक गौ रक्षा सेवा समिति की गाड़ी में ही पशुओं के लिए चारा डालें ताकि चारे का सदुपयोग हो सके। उपायुक्त ने की पहल, दो पशुओं को लिया गोद :
पशु गोद लेने की मुहिम को आगे बढाते हुए और नागरिकों को इस पुण्य कार्य के लिए प्रेरित करने के उद्ेश्य से स्वयं दो पशुओं को गोद लिया है। इसके

साथ ही एसडीएम जयवीर यादव ने भी दो पशुओं को गोद लेने की पहल की है। उपायुक्त ने कहा कि पशु को गोद लेना न केवल एक पुण्य का कार्य है बल्कि यह

जिला को आवारा पशु मुक्त बनाने में भी सहयोग है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे पशु गोद लेने की मुहिम में आगे आएं और गौ वंश को बचाने व जिला को आवारा पशु मुक्त बनाने में अपना योगदान दें।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!