बेंगलुरु: AeroIndia 2019 के पार्किंग एरिया में लगी भीषण आग

कर्नाटक स्थित बेंगलुरु में चल रहे Aero India 2019 के दौरान पार्किंग एरिया में आग लग गई है।

ताजा खबर के मुताबिक बेंगलुरु में जिस स्थान पर एयरो इंडिया शो आयोजित किया गया है वहीं पर ही पास में स्थित एक कार पार्किंग वाली जगह पर भीषण आग लग गई। 

मिली जानकारी के अनुसार 80-100 गाड़ियां खाक हो गईं। मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं जो आग से निपटने का काम कर रही हैं।

आगजनी के बाद काले धुएं के गुब्बार आसमान में उड़ते देखे गए।

इससे पहले भारतीय वायु सेना की हवाई करतब टीम सूर्य किरण के दो विमानों के यहां येलाहांका वायुसेना स्टेशन के पास मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक पायलट की मौत हो गई और दो अन्य सुरक्षित बाहर निकल आए।

पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। एशिया के प्रमुख पांच दिवसीय एअर शो – एअरो इंडिया के शुरू होने से एक दिन पहले ही यह हादसा हुआ है। कार्यक्रम के रिहर्सल के दौरान उड़ान भरते वक्त यह दुर्घटना हुई।

घटनास्थल पर पहुंचे अग्निशमन सेवा के डीजीपी एम एन रेड्डी ने मिली जानकारी के अनुसार बताया, “विमान में तीन पायलट सवार थे, एक की मौत हो गई, दो सुरक्षित लेकिन घायल हैं।”

अगल-बगल की कारों को हटाकर आग को नियंत्रित किया गया।

हादसे के बाद वहां पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

घटनास्थल से कई तस्वीरें सामने आ रही हैं। इनमें देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में कारें जलकर राख हो गई हैं घने धुएं आसमान में उठते दिखाई दे रहे हैं। 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply