बाल भवन में सोलो डांस, फन गेम व पोस्टर मेकिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित
सिरसा, 30 अक्तूबर।
जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा बुधवार को स्थानी बाल भवन में तीसरे चरण में सोलो डांस, फन गेम व पोस्टर मेकिंग की प्रतियोगिताएं करवाई गईं। इन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ नगर पार्षद सुमन शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया।
जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में 200 बच्चों ने भाग लिया। इनमें से जो बच्चे प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर रहे हैं उन्हे जोनल स्तर की प्रतियोगिता के लिए जींद भेजा जाएगा। बुधवार को आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करने के लिए आर्ट लैक्चरर डॉ मिनाक्षी फाईन, फाईन आर्ट लैक्चरर प्रवीण भाटिया, अशोक कुमार, वर्षा तथा कला अध्यापक छोटा सिंह, सोलो डांस व फन गेम प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करने के लिए लैक्चरर ऋषि कुमार, मोनिका, सीमा गिल तथा म्यूजिक लैक्चरर जगप्रीत सिंह ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।
उन्होंने बताया कि चौथे चरण की प्रतियोगिता में 31 अक्टूबर को कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों का सोलो डांस की प्रतियोगिता, डैक्लेमेशन प्रतियोगिता तथा कार्ड मेकिंग की प्रतियोगिताएं करवाई जावेगी। आज हुई प्रतियोगिताओं का मंच संचालन रमेश पुरी द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के द्वितीय समूह में गुरूनानक पब्लिक स्कूल के अर्पित सेठी ने प्रथम स्थान, शाहसतनाम जी ब्यायज स्कूल से आयुषमान ने द्वितीय तथा डीएवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल सिरसा से पलक ने तृतीय स्थान व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दड़बी की छात्रा ज्योति ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के तृतीय समूह में एसएसएस जैन सीनियर सैकेंडरी स्कूल से सनिग्धा ने प्रथम स्थान, स्वामी विवेकानन्द स्कूल सिरसा से वाणी बेनीवाल ने द्वितीय स्थान, जीआरजी गल्र्ज सीनियर सैकेंडरी स्कूल से शिवानी ने तृतीय स्थान तथा राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल बडागुढा से दिलप्रीत कौर ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। चतुर्थ समूह में राजकीय सांस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल सिरसा के सोनू ने प्रथम, राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल बडागुढा से मनप्रीत कौर ने द्वितीय, जीआरजी गल्र्ज सीनियर सैकेंडरी स्कूल से कशिश ने तृतीय तथा स्वामी विवेकानंद स्कूल से साक्षी बेनीवाल ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
लड़कों की फन गेम प्रतियोगिता में शाहसतनाम जी व्यायज स्कूल के गुरप्रकाश ने प्रथम स्थान, गुरूनानक पब्लिक स्कूल के प्रभनूर ने द्वितीय स्थान तथा विकास हाई स्कूल के साहिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कियों के लिए करवाई गई प्रतियोगिता में गुरूनानक पब्लिक पब्लिक स्कूल से सिया ने प्रथम स्थान, विकास हाई स्कूल से खुशी ने द्वितीय तथा जीआरजी गल्र्ज सीनियर सैकेंडरी स्कूल वाणी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सोलो डांस के द्वितीय समूह में राजेंद्रा पब्लिक स्कूल की कंगना ने प्रथम स्थान, सैंट जेवियर सीनियर सैकेंडरी स्कूल की गोरिका ने द्वितीय स्थान, डीएवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल की गौरव ने तृतीय स्थान तथा जीआरजी गल्र्ज सीनियर सैकेंडरी स्कूल से साहिब जोत ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों से आए अध्यापकगण, अभिभावगण व विद्यार्थी मौजूद थे।
Watch This Video Till End….
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!