बस स्टेण्ड कालका के सामने नजदीक कालका नर्सिंग होम का क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया
पंचकूला 30 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर कालका के कैलाश हाईटस पर रहने रूद्रेश्वर झा व उनकी पत्नी लतिका बजाज के कोरोना पोजिटिव पाए जाने पर बस स्टेण्ड कालका के सामने नजदीक कालका नर्सिंग होम का क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है तथा इसके साथ लगता क्षेत्र बफर जोन में रहेगा।
आदेशानुसार एसडीएम कालका राकेश संधु इस क्षेत्र के ओवरआॅल इंचार्ज रहेंगें, तहसीलदार कालका वीरेन्द्र गिल उनका सहयोग करेंगें। नगर निगम आयुक्त इस पूरे क्षेत्र में सेनीटाईज करवाना तथा ठोस कचरा प्रबंधन का निस्पादन सुनिश्चित करेंगें। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त प्रवेश एवं निकासी द्वार पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती के साथ साथ नाका लगाकर वाहनों के आवागमन को नियंत्रण करेंगें।
उपायुक्त के आदेशानुसार सिविल सर्जन घर घर जाकर लोगों की सांस एवं फ्लू के लक्षणों की जांच हेतू स्वास्थ्य टीमों का गठन करेंगी। इसके अलावा पहले व अब रूद्रेश्वर झा व उनकी पत्नी के सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों की निगरानी का कार्य करेंगी। जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य पेयजल सप्लाई एवं कार्यकारी अभियंता बिजली निगम बिजली सप्लाई सुनिश्चित करेंगें।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!