बरवाला में 1.11 करोड़ के सामुदायिक केन्द्र का लोकार्पण–केन्द्रीय राज्यमंत्री रत्न लाल कटारिया व विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता ने किया उद्घाटन
बरवाला, 10 अगस्त
केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री व विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चन्द गुप्ता ने आज बरवाला में 1.11 करोड़ रुपये की लागत से बने सामुदायिक केन्द्र का लोकार्पण किया। इस सामुदायिक केन्द्र में भूतल पर दो कमरे, रसोई, शौचालय और प्रथम तल पर दो वीआईपी रूम, शौचालय इत्यादि की सुविधा उपलब्ध है। सामुदायिक केन्द्र के साथ 30 वाहनो की पार्किंग व चारों ओर खुले स्थान की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। केन्द्रीय राज्य मंत्री रत्न लाल कटारिया, विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इस मौके पर पौधारोपण भी किया। केन्द्रीय राज्य मंत्री ने अपने स्वेच्छिक कोष से गांव के विकास कार्यों के लिए 11 लाख रूपये का अनुदान भी दिया।
केन्द्रीय राज्य मंत्री ने इस मौके पर कहा कि देश को आतंकवाद व अलगववाद से छुटकारा दिलवाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनुछेद 370 व 35ए को समाप्त किया है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में केन्द्र व हरियाणा सरकार के प्रयासों से पूरे देश का अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने भाजपा को अभूतपूर्व समर्थन देकर केन्द्र में दोबारा सत्ता का मौका दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनावों में भी भाजपा की जीत निश्चित है।
Watch This Video Till End….
विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के विकास पर 2000 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है। उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव के पूरे हरियाणा का एक समान विकास हुआ है। पंचकूला जिला में गत पांच वर्षों में सडक़ों, पुलिों, बिजली, पानी जैसे वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि विकास की राजनीति का समर्थन करें। उन्होंने गत पांच वर्षों में हल्के में किये गये विकास कार्यों की भी विस्तारपूर्वक चर्चा की।
ग्राम पंचायत ने केन्द्रीय राज्य मंत्री रत्न लाल कटारिया, विधायक ज्ञान चंद गुप्ता, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक शर्मा को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर डीडीपीओ कंवर दमन सिंह, पंचायत राज के कार्यकारी अभियंता अशोक कुमार, बीडीपीओ सुमन कादियान, भाजपा के जिला महामंत्री हरेन्द्र मलिक, गांव के सरपंच विजेन्द्र गोयल, मंडल अध्यक्ष सुशील गोयल, मार्किट कमेटी चेयरमैन अशोक कुमार, जिला परिषद सदस्य बंत सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Watch This Video Till End….
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!