बच्चों को कुपोषण व अनीमिया से बचाने के लिए खिलाएं एल्बेंडाजोल : डीसी अशोक गर्ग
सिरसा, 8 अगस्त।
डीसी अशोक गर्ग ने किया राष्ट्रीय क्रीमी मुक्ति दिवस का शुभारंभ
उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि बच्चों को कुपोषण व अनीमिया से बचाने के लिए एल्बेंडाजोल की गोली पूर्ण रुप से सुरक्षित है। हरियाणा सरकार द्वारा सभी जिलों के स्कूलों, आंगनवाड़ी सेंटर व ट्रांजिट प्वाईंटों पर ये गोलियां मुफ्त में दी जाएगी।
वे आज स्थानीय डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय क्रीमी मुक्ति दिवस का शुभारम्भ करने उपरांत संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ये गोलियां एक साल से 19 साल तक के बच्चों को खिलाई जाएगी। इसके लिए जिला के सभी सरकारी स्कूल, प्राइवेट स्कूल, प्ले स्कूल, आंगनवाड़ी सेंटर व ट्रांजिट पॉइंट जैसे बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर बिलकुल मुफ्त दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला के 4 लाख 29 हजार 121 बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने एक से 19 साल तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली अवश्य खिलाये। उन्होंने कहा कि यह चबाने वाली गोली है ताकि पेट में पलने वाले कीड़े का खात्मा किया जा सके ताकि बच्चों को स्वस्थ व तंदरुस्थ बनाया जा सके।
4 लाख से भी अधिक बच्चों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल की गोलियां
सिविल सर्जन डा. गोबिंद गुप्ता ने बताया कि जिला में 4,29,121 बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्य को करने के लिए स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के समस्त कर्मचारी लगे हुए है। उन्होंने बताया कि यह गोली चबाकर खानी है व 1 से 2 वर्ष तक के बच्चो को आधी गोली दी जानी है व 3 से 19 वर्ष तक पूरी गोली खिलाई जानी है।
इस अवसर पर उप सिविल सर्जन (स्कूल हेल्थ) डा. बुध राम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने प्लस पोलियो कि तर्ज पर इस प्रोग्राम को चलाया जाएगा। इस बार सिरसा के सभी कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक व उच्च शिक्षण संस्थानों में भी गोलिया खिलाई जाएगी तथा शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जाएगा। उप जिला शिक्षा अधिकारी पवन सुथार व नागरिक हस्पताल के जिला किशोरावस्था परामर्शदाता कमल कक्कड़ व अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी मोजूद थे।
Watch This Video Till End….
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!