Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

फरीदाबाद से भागलपुर व पूर्णिया (बिहार) के लिए दो रेलगाडिय़ां

फरीदाबाद:

For Detailed News-

ओल्ड फरीदाबाद से आज दो ट्रेन रवाना की गई। पहली ट्रेन पूर्णिया, (बिहार) भेजी गई, जिसमें करीब 1383 यात्री थे तथा दूसरी ट्रेन भागलपुर (बिहार) भेजी गई जिसमें करीब 1450 यात्री थे। ई-दिशा पोर्टल पर पंजीकरण करने वाले लोगों को भेजने की प्रक्रिया जारी है। सबसे पहले श्रमिकों को उनके गृह राज्य भेजने के लिए फोन से सूचना भेजी गई तथा उन्हें नजदीक के शैल्टर होम में इक्_ा किया गया, जहां पर सभी की मेडिकल जांच की गई। इन श्रमिकों/लोगों का आह्वान किया गया कि परिस्थितियां सामान्य होने पर वे फिर से औद्योगिक नगरी फरीदाबाद आएं तथा देश-प्रदेश के विकास में अपना सहयोग करें।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!