फरीदाबाद में नाईट डोमेशन के दौरान चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस
फरीदाबाद:
हरियाणा पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार पुलिस आयुक्त संजय कुमार द्वारा रात्रि को अपराधों की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ के लिये दो दिन तक नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया।
शुक्रवार व शनिवार रात्रि चलाए गए इस अभियान के अलग-अलग स्थानों पर विशेष नाके वा गश्त पाटियों को तैनात करके संदिगध व्याक्तियों तथा वाहनों की जाचॅ के लिये विशेष अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान 1000 अधिकारी व कर्मचारी तैनात रहे। विभिन्न स्थानों को चिहिन्त करके विशेष नाका बन्दी की गई नाईट डोमिनेशन के दौरान कुल 3810 वाहनों को चैक किया गया।
अभियान के तहत नियम वा कानून तोडने वालो के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की गई।
पुलिस आयुक्त ने भी स्वयं नाईट डोमिनेशन के दौरान नाको को चैंक किया वा स्वयं भी रात्रि गश्त पर रहे।
नाईट डोमिनेशन चैंकिग अभियान के तहत संदिग्ध व्याक्तियों, वाहनों तथा दुष्चरित्र व्याक्तियों, हिस्ट्रीशीटर आदि को भी चैक किया गया तथा रेलेवे स्टेशनों, बस अडडो, धर्मशालायों, होटल, बाजार वा भीड भाड वाले स्थानो की भी चैंकिग की गई।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया नाईट डोमिनेशन के दौरान कुल 222 सार्वजनिक स्थानों चैक कर 300 लोगों के पर्चा अजनबी काटे गए।
चेकिंग के दौरान कुल 3810 व्हीकल चेक किए जिसमें से 1246 टू व्हीलर्स तथा 1219 कारें , 719 छोटे ओर 626 बडे वाहनों को चैंक किया गया।
इस चैंकिग के दौरान 264 वाहनो के चालान किये गए व 17 वाहनों को इम्पाउण्ड किया गया और 7 मुकदमे दर्ज किऐ गए।
इसके अतिरिक्त नाईट डोमिनेशन में 418 अवैध बोतल शराब व जुआ अधिनियम के तहत 11000 रुपये बरामद किये गये।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!