जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

पोषण अभियान के तहत ब्लॉक रिसोर्स ग्रुप को दिया प्रशिक्षण

23 अगस्त


महिला एवं बाल विकास परियोजना सिरसा (शहरी) की ओर से पोषण अभियान के तहत ब्लाक रिसोर्स ग्रुप की ट्रेनिंग करवाई गई। इस प्रशिक्षण कार्यशाला की अध्यक्षता सीडीपीओ शुचि बजाज ने की। इस प्रशिक्षण का विषय ‘नवजात शिशुओं में स्तनपाल का अवलोकन क्यो और कैसे करेंÓ रहा। 


इस अवसर पर सुपरवाईजर बलविंद्र कौर द्वारा स्तनपान के तरीके व शिशुओं को आरामदायक मुद्रा में लेटाकर कैसे स्तनपान करवाने के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। आंगनवाड़ी वर्करों द्वारा रोल प्ले करके उपस्थितजनों को पूरी ट्रेनिंग दी गई। इस ट्रेनिंग में विभिन्न ऐरिया की आंगनवाड़ी वर्कर, एएनएम व आशा वर्करों ने भाग लिया।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply