पैनल एडवोकेट घर-घर पहूंच कर बताएंगे मतदान का महत्व : अनमोल सिंह नयर
सिरसा, 19 अप्रैल।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला में मतदाता जागरुकता को लेकर ‘फ्यूचर इज इन योर हैंडÓ कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों एवं शैक्षणिक संस्थान में मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनमोल सिंह नयर ने बताया कि ‘फ्यूचर इज इन योर हैंडÓ कार्यक्रम के तहत पैनल एडवोकेट व पीएलवी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं को घर-घर जाकर मत के प्रयोग के लिए प्रेरित किया जाएगा और उन्हें मतदाताओं को मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदान का महत्व बारे जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा हैल्प लाईन नम्बर 1950 व 1800111950 बारे भी आमजन को जानकारी दी जाएगी। उन्होंने हैल्प लाईन नम्बर 1950 पर आमजन अपने बूथ नम्बर अथवा अन्य किसी भी प्रकार की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही मतदाता अपनी शिकायतें भी दर्ज करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल को प्रात: 11 बजे गांव केलनियां में एडवोकेट आशीष वशिष्ठï, 22 अप्रैल को चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के विधि विभाग में एडवोकेट पुष्पा मेहता, 23 अप्रैल को गांव सिकंदरपुर में एडवोकेट बलजीत कौर, 24 अप्रैल को गांव भावदीन में एडवोकेट सुनीता शर्मा, 25 अप्रैल को गांव चत्तरगढ़ पट्टïी में एडवोकेट विमल, 26 अप्रैल को गांव डिंग में एडवोकेट कृष्ण कुमार व 29 अप्रैल को गांव बाजेकां में एडवोकेट पवन कुमार बेहरवाल द्वारा आमजन को मतदाधिकार के महत्व व प्रयोग बारे अवगत करवाया जाएगा।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!