MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

पूरे प्रदेश के पांच राउंड लगाकर लोगों से मिलने वाला पहला सीएम, एक राउंड और लगाने का करूंगा प्रयास: मनोहर लाल

सिरसा, 7 सितंबर।

सम्मान में मिली गदा घुमा विपक्षियों पर बरसे मुख्यमंत्री, लोगों को बताई कांग्रेस-इनेलो सरकारों के भ्रष्ट तंत्र की सच्चाई


मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा 18वें दिन सिरसा जिला में पहुंची। यात्रा जिला के लगभग 50 गांवों में पहुंची और मुख्यमंत्री ने सभी पांचों सिरसा, रानियां, ऐलनाबाद, कालांवाली व डबवाली विधानसभा क्षेत्रों के लोगों का आशीर्वाद लिया। जिला में यात्रा का समापन सुभाष चौक पर शुक्रवार देर रात हुआ। अब तक जन आशीर्वाद यात्रा ने प्रदेश की 88 विधानसभा क्षेत्रों को कवर कर लिया।


स्थानीय सुभाष चौक पर आयोजित समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विपक्षी पार्टियों विशेषकर कांग्रेस व ईनेलो पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने लोगों को कांग्रेस व इनेलों के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार रूपी खेल की सच्चाई से अवगत करवाया। यहां पहुंचने पर पार्टी के जिला पदाधिकारियों व नेताओं ने मुख्यमंत्री को गदा भेंट की, जिसे मुख्यमंत्री ने ऊपर हवा में घुमाकर लोगों का अभिवादन किया और साथ ही कांग्रेस व इनेलों के भ्रष्ट राज तंत्र की पोल भी खोली। सांसद सुनीता दुग्गल, नंदलाल गोयल व जिला प्रधान यतिंद्र सिंह एडवोकेट ने पुष्प भेंट कर जबकि मंत्री कर्ण देव कंबोज, डॉ. बनवारी लाल व सांसद संजय भाटिया ने पगड़ी पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। गत दिनों सिरसा में गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के राज्य स्तरीय आयोजन के लिए सिख समाज ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद स्वरूप सरोपा भेंट किया।


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार रात्रि को जिला में जन आशीवार्द यात्रा के समापन कार्यक्रम पर विपक्षियों पर पार्टियों पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस-इनेलों की सरकारों में सत्ता राज का मतलब सुख भोगना था, जबकि हमारा ध्यय लोगों की सेवा करना है। उनकी सरकारों में भ्रष्टाचार के किस प्रकार के खेल खेले जाते थे, सभी को पता है ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है। अपनो को फायदा पहुंचाने के लिए फाईलें पहले सीएम हाऊस पहुंचाई जाती थी और पोलिसी भी इस प्रकार की बनाई जाती थी जिससे केवल और केवल अपने सगे संबंधियों व नजदीकियों को ही फायदा पहुंचे। हमने आते ही इसको बदला और कहा कि पोलिसी ऐसी हो जिसमें सभी को समान अवसर मिले।

हमने मैरिट के आधार पर दी नौकरियां, बाप-बेटा नौकरियों में भ्रष्टाचार के लिए भुगत रहे 10 साल की सजा


उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार का पूरा बोलबाला था। अधिकारियों की बनाई लिस्ट को रातों रात बदल दिया जाता था। नौकरियों में भ्रष्टाचार के मामले में ही बाप-बेटा(पूर्व मुख्यमंत्री औमप्रकाश चौटाला व अजय सिंह चौटाला) 10 साल की सजा भुगत रहे हैं। हमने आते ही नौकरियों में चल रहे इस खेल को बंद किया और योग्यता के आधार पर युवाओं को सरकारी नौकरियों में आने का अवसर दिया। इसी प्रकार पूर्व की सरकारों में सरकारी कर्मचारियों की एचसीएस भर्ती में भी ऐसा ही खेल चलता था। लिस्टें बनाई जाती थी और सीएम जिस पर टिक करता था उसी को एचसीएस बना दिया जाता था। लेकिन हमने इस व्यवस्था को भी बदला और कहा जो कर्मचारी योग्य होगा और मैरिट में आएगा वो ही एचसीएस बनेगा। तो इस प्रकार से हमने सत्ता परिवर्तन के साथ-साथ इन पांच सालों में व्यवस्था को बदलने का भी काम किया।


मुख्यमंत्री ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा ने सिरसा में पहुंचने के साथ ही 18 दिन पूरे कर लिए। इन 18 दिनों में प्रदेशवासियों का भारी समर्थन व आशीर्वाद मिल और अब तक 88 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया जा चुका है। रोहतक व जुलाना विधानसभा क्षेत्र को 8 सितंबर कवर किया जाएगा। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोहतक में आयोजित रैली में प्रदेशवासियों को आशीर्वाद देने आएंगे। आप सभी इस रैली में अपनी भागीदारी करें। उन्होंने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा को मिल रहे जन समर्थन से विपक्षी लोग बौखलाए हुए हैं। वो कहते हैं कि जब माहौल आपके पक्ष में है तो यात्रा करने की जरूरत क्या है। मैं उनको कहना चाहता हूं कि ये प्रदेश की ढाई करोड़ की जनता मेरा परिवार है और इससे मिलने के लिए मुझे कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि मैं पहला ऐसा सीएम हंू जिसने अपने पांच साल के कार्यकाल में पूरे प्रदेश के पांच राउंड लगाए हैं और अभी आगामी विधानसभा चुनाव में प्रयास करूंगा कि एक राउंड और लगाउं। उन्होंने कहा मुझे लेकर तो कईयों का कहना था कि इन्हें अनुभव नहीं है, ये कैसे राज चलाएगा और चलेगा भी तो 6 महीने या इससे ज्यादा 2 साल तक। मैंने कहा कि आप लोगों जैसे तो नहीं चला सकूंगा, क्योंकि आप लोगों का सत्ता राज सुख भोग के लिए थी, लेकिन मेरे लिए त्याग व सेवा भाव से जनता की सेवा करना है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश नई उंचाईयां छू रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनेक ऐसे ऐतिहासिक फैसले लिए जिन्हें लेने की किसी और ने आज तक हिम्मत नहीं दिखाई थी। चाहे नोट बंदी हो या फिर जीएसटी लाना इन सभी का उद्ेश्य भ्रष्टाचार को खत्म कर एक देश-एक टैक्स की व्यवस्था कायम करना था। अब हाल ही में धारा 370 व 35ए हटाने का कोई छोटा फैसला नहीं है। धारा 370 हटाना देशहित में लिया गया ऐतिहासिक फैसला है। पहले जहां आए दिन जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी व आतंकियों द्वारा हमले किए जाते थे, लेकिन अब इस प्रकार की खबरे वहां से नहीं आती है।
उन्होंने कहा कि जो युवा नशे की लत में पढ़ चुके हैं अगर वे छोडऩा चाहते हैं तो राज्य सरकार द्वारा उनका पूरा सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे युवाओं को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी तथा योग्यता अनुसार अपना कार्य करने वाले युवाओं को धनराशि उपलब्ध करवाकर उनको पैरों पर खड़ा होने का अवसर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ में पिछले दिनों उत्तर भारत के 8 राज्यों की बैठक हुई थी जिसमें नशे के अवैध कारोबार पर लगाम कसने के लिए आपसी तालमेल पर विचार किया गया।उन्होंने बताया कि इस बैठक में उत्तर भारत के राज्यों ने स्टेट टास्क फोर्स गठित करने का फैसला लिया। उन्होंने बताया कि हरियाणा में भी ऐसी एक फोर्स गठित की गई है जो नशे के अवैध धंधे को रोकने के लिए है। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी संस्थाओं व लोगों को जो नशा मुक्ति को लेकर कार्य कर रहे हैं, उनका हर तरह से सहयोग करेगी। इससे पूर्व जन आशीर्वाद यात्रा का स्थानीय मीरपुर कालोनी में जोरदार स्वागत किया गया। इसके उपरांत डबवाली रोड़ जनता भवन रोड़ पर भी यात्रा को जनता आशीर्वाद मिला। इस मौके पर रामचंद्र कंबोज, मक्खन लाल सिंगला, डॉ. वेद बेनीवाल, मनीष सिंगला, दिवस प्रमुख कर्णसिंह रानौलिया, श्याम बजाज, सुनील बामनियां, रेणू शर्मा, राहुल सेतिया, प्रदीप रातुसरिया सहित बड़ी संख्या में भजपा पदाधिकारी और शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply