पीला, गुलाबी व खाकी कार्ड धारकों को मुफ्त मिलेगा अप्रैल माह का राशन
जिला खाद्य एवं नागरिक पूर्ति उपभोक्ता मामले नियंत्रक नीरज शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार एएवाई, बीपीएल व ओपीएच कार्ड धारकों को अप्रैल 2020 का राशन मुफ्त वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संबंधित क्षेत्रों के राशन डीपूओं पर एएवाई (गुलाबी कार्ड) धारकों को 35 किलो गेहूं, 2 लीटर सरसों का तेल, एक किलो चीनी मुफ्त दी जाएगी। बीपीएल (पीला) कार्ड धारकों को 5 किलो गेहूं प्रति यूनिट, 2 लीटर सरसों का तेल, एक किलो चीनी मुफ्त दी जाएगी। इसी प्रकार ओपीएच (खाकी) कार्ड पर 5 किलो गेहूं प्रति यूनिट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी डीपू धारक अप्रैल माह के राशन देने की एवज में रुपये मांगता है तो कार्ड धारक इसकी शिकायत तुरंत खाद्य एवं पूर्ति विभाग के दूरभाष नम्बर 01666-248422 पर कर सकता है। उन्होंने कहा कि राशन लेने के दौरान कार्ड धारक संयम बरतें और लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन की हिदायतों की पालना करें।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!