पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने जिला के गांव अलीकां एवं मसीतां के राजकीय स्कूलों में पंचवटी के रूप में पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की।
सिरसा, 14 जुलाई।
पानी की बचत एवं संचयन को लेकर चलाए जा रहे जल शक्ति अभियान के तहत हरियाणा के उद्योग और वाणिज्य, औद्योगिक प्रशिक्षण और पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने जिला के गांव अलीकां एवं मसीतां के राजकीय स्कूलों में पंचवटी के रूप में पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की। इसमें आंवला, बरगद, अमरूद, बेलगिरी व पीपल के पौधे लगाए गए। इन दोनों गांवों में 200 पौधे रोपित किए गए।
इस मौके पर उद्योग मंत्री ने कहा कि हर स्कूली बच्चा एक-एक पौधा अवश्य लगाएं और बड़ा होने तक उसकी समुचित देखभाल सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों के सहयोग से प्रदेश में हर साल 15 लाख से 20 लाख पौधे लगाए जाएंगे। हर विद्यार्थी लगाए गए उस पौधे की अपनी फोटो अपलोड करेगा और उस विद्यार्थी को प्रोत्साहन के रूप में 6 महीने में 50 रूपये की राशि दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि जल शक्ति अभियान का उद्देश्य मानसून सीजन में जल संचयन के साथ-साथ पर्यावरण व जल संरक्षण करना है। इस अभियान के तहत प्रदेश में 4 हजार तालाबों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश के एक हजार स्कूलों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जाएंगे तथा कृषि विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में डेढ़ लाख पौधे सोकपिट बनाई जाएगी। यही नहीं, हर जिला में बेकार पड़े 100 बोरवैलों को भी रिचार्ज-वैल के तौर पर प्रयोग किया जाएगा।
इस मौके पर हरियाणा राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक लिमिटेड के चेयरमैन एवं जिला पार्षद आदित्य देवीलाल, युवा भाजपा नेता मुनीष सिंगला व भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
Watch This Video Till End….
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!