आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

परिवार परामर्श केंद्र बच्चों को करें कानूनों के प्रति जागरूक : रोजी आनंद

सिरसा 8 नवंबर।


             संविधान ने सभी को कानूनी अधिकार दिए हैं। अपने अधिकारों के प्रति सभी को कानूनी रूप से जागरूक होना जरूरी है। इसी कड़ी में बच्चों को भी उनके कानूनी अधिकारों के प्रति सजग व जागरूक करना जरूरी है। सभी परिवार परामर्श केंद्र बच्चों को कानूनी जानकारी देकर इस कार्य को पूरा कर सकते हैं।


              यह बात हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्षा मलिक रोजी आनंद व सचिव अभिषेक ने संयुक्त रूप से चंडीगढ में आयोजित परिवार परामर्श केंद्र के सचिव व परामर्शकों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक में सिरसा से परामर्शक श्रीमती सुरिन्दर कौर ने भाग लिया। उन्होंने बैठक में जिला में चल रहे परिवार परामर्श केंद्र की गतिविधियों के बारे में जानकारी।


                 श्रीमती रोजी आनंद ने कहा कि परिवार परामर्श केंद्रों का उद्ेश्य पीडि़त परिवारों की महिला, बुजुर्ग व बच्चों को उनको सहायता प्रदान करना है, ताकि वह समाज की मुख्यधारा में अपने आपको जुड़ा महसूस कर पाएं। उन्होंने कहा कि समय के साथ परिवार परामर्श केंद्रों की गतिविधियों में विस्तार की जरूरत है। इसलिए परामर्श केंद्रों में अन्य प्रोजैक्ट पर भी काम किया जाए। उन्होंने कहा कि परिवार परामर्श केंद्र दूसरी संस्थाओं के साथ भी जुड़ें तथा कोर्ट, पुलिस व वकीलों के साथ संपर्क स्थापित करें, ताकि पीडि़त परिवारों को हर आवश्यक सहायता प्रदान करवाई जा सके।


              उन्होंने सभी परामर्शकों से कहा कि वे केंद्रों की उपलब्धियों व कार्यों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें, ताकि घर-घर केंद्रों की जानकारी पहुंच सके। उन्होंने कहा कि परामर्श केंद्रों का कार्य एक प्रकार से सामाजिक कार्य है, जोकि पीडि़त व उजड़े परिवारों को बसाने व उन्हें कानूनी अधिकार दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाता है।   

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply