पतंजलि योग समिति खरड़ ने तैयार किए 55 सह योग शिक्षक
खरड़ :
25 दिवसीय सह योग प्रशिक्षण शिविर का समापन कार्यक्रम श्री राम भवन खरड़ में आयोजित किया गया। प्रात: काल भजन कीर्तन मनहार मधुसूदन भजन मंडली एवं हवन यज्ञ श्री सुधीर जी के माध्यम संपूर्ण रिती रिवाज से किया गया।
इस अवसर पर पतंजलि योग समिति ने अपने कार्यकर्ताओं एवं नई कक्षा स्थापित करने वाले सह योग शिक्षकों को श्री नवदीप गौतम सलाहकार स्वास्थ्य विभाग पंजाब श्री जय भगवान सिंगला भूतपूर्व वाइस प्रेसिडेंट नगर काउंसिल खरड़ एवं श्री तेजपाल सिंगल राज्य कार्यकारिणी सदस्य पतंजलि योग समिति चंडीगढ़ के कर कमलों से सम्मानित किया।
इस अवसर पर भारत स्वाभिमान खरड़ के जिला प्रभारी श्री निर्मल जी ने सभी सह योग शिक्षकों से जल्द से जल्द अपने क्षेत्र में निशुल्क पतंजलि योग कक्षाएं स्थापित करने के लिए आग्रह किया। पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी श्री पवन कुमार जी एवं श्री अनिल कुमार जी महामंत्री ने सभी पदाधिकारियों, विशेष अतिथि एवं प्रतिभागियों का संगठन की तरफ से धन्यवाद किया । इस दौरान संगठन के संरक्षक श्री चांद गुप्ता जी, श्री विनोद भारद्वाज राज्य प्रभारी पतंजलि योग समिति श्री जनक जी युवा राज्य प्रभारी एवं राजेश कुमारी राज्य कार्यकारिणी सदस्य तथा महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी मंजू शर्मा, मीनू सरदाना,औ उषा जी, तृप्ता जी, अंजू रावन, सुखविंदर कौर, रेनू अरोड़ा, बाला देवी, रिचा वर्मा, सुनीता ठाकुर, सनैना गिल, कुसुम गर्ग, तरनजीत कौर, कुलदीप, अनिल वर्मा, कनवल राय, पलविंदर, सजल सरकार, सतीश सरदाना, जगदीश जी आदि कार्यकर्ता उपलब्ध है।
Watch This Video Till End….
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!