नोएडा में पं. दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान किया उद्घाटन – नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर पूरी तरह से जुट गए हैं।

चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही वह सभी जरूरी योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास कर रहे हैं।

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोएडा में पं. दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान का उद्घाटन किया।

इस मौके पर उनके साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्नाथ भी मौजूद रहे।

विभिन्न योजनाओं की शुरुआत के मौके पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो काम सपा, बसपा, कांग्रेस के लिए नामुमकिन था उसे पीएम मोदी ने मुमकिन बना दिया है।

नामुमकिन को मुमकिन बनाने का नाम ही है मोदी।

नोएडा आज मेक इन इंडिया के बड़े हब के तौर पर विकसित हो रहा है।

भारत मोबाइल बनाने में नंबर-2 पर पहुंचा है, इसमें नोएडा की अहम भूमिका है।

2014 से पहले मोबाइल बनाने वाली 2 फैक्ट्रियां थी।

आज सवा सौ फैक्ट्रियां देश में मोबाइल बना रही हैं। इसमें से बड़ी संख्या में फैक्ट्रियां नोएडा में हैं।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply