MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

नशे का नाश करना रहेगी पहली प्राथमिकता: दुग्गल

सिरसा 4 मई।

सांसद सुनीता दुग्गल प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए। 

नशा तस्करों को मिले कड़ी सजा इसके लिए संसद में भी उठाऊंगी आवाज

सांसद के तौर पर मेरी पहली प्राथमिकता सिरसा से नशे को जड़मूल से खत्म करने की रहेगी। नशा तस्करों को कड़ी सजा का प्रावधान हो इसके लिए यदि मुझे संसद में आवाज उठानी पड़ी तो उठाऊंगी। 

लोकसभा चुनाव में भारी समर्थन के लिए पूरे क्षेत्र वासियों का किया धन्यवाद

यह बात आज सिरसा लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद सुनीता दुग्गल ने स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में प्रेसवार्ता के दौरान कही। इस अवसर पर उनके साथ जिला अध्यक्ष यतिन्द्र एडवोकेट, अमन चोपड़ा, पूर्व चेयरमैन गुरदेव राही,पार्षद सुमन शर्मा, मीडिया प्रभारी कपिल सोनी, राजेंद्र लोहिया, कर्ण दुग्गल सहित बीजेपी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 


सांसद ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सिरसा क्षेत्र में नशा सबसे बड़ी समस्या है। नशे के कारण युवक अकाल मृत्यु का शिकार हो रहे हैं। सांसद के तौर पर शपथ लेते ही मेरी पहली प्राथमिकता यही रहेगी कि सिरसा क्षेत्र से नशे को किस प्रकार से दूर किया जाए। इसके लिए मैंने पूरा रोड़ मैप तैयार किया हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रशासनिक सख्ताई और जागरूकता दोनों बिंदुओं पर काम किया जाएगा। तस्करों को कड़ी सजा मिले इसके प्रावधान के लिए संसद में आवाज उठाउंगी। इसी प्रकार प्रशासनिक सख्ताई के साथ-साथ हमें आपसी सहयोग से नशे का नाश करना है। गांव के सरपंचों व शहर के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें की जाएंगी ताकि नशा की तस्करी को रोकने के साथ-साथ युवाओं को नशे के प्रति जागरूक किया जा सके। 


पत्रकारों द्वारा विधानसभा चुनाव के संबंध में पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से जनता ने लोकसभा चुनावोंं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों व पांच साल में किए गए जनहितैषी कार्यों पर मोहर लगाई, उसी प्रकार प्रदेश की जनता विधानसभा चुनाव में भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर वोट के रूप में मोहर लगाएगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा सिरसा के अंतर्गत आने वाली नौ की नौ विधानसभा सीटों पर कमल खिलेगा। इन चुनावों मिलने वाली चुनौती के बारे में पूछे एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमें किसी से कोई चुनौती नहीं है और ना ही हम किसी चुनौती को मानते हैं। हम मेहनत करने में विश्चवास रखते हैं और जिस प्रकार लोकसभा चुनाव मेें कार्यकर्ताओं के कड़ी मेहनत व लोगों के समर्थन से चुनाव जीता था, ठीक उसी प्रकार विधानसभा चुनाव में भी परिणाम हमारे ही पक्ष में होंगे। 
लोकसभा चुनाव में सिरसा के लोगों ने जो भारी समर्थन मुझे दिया है, उसके लिए मैं पूरे लोकसभा क्षेत्र के लोगों का तहदिल से धन्यवाद करती हूं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री आगामी समय में लोकसभा में प्रदेश के लोगों से मिले भारी समर्थन के लिए धन्यवादी दौरे कर रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री 7 को फतेहाबाद तथा 18 को सिरसा में धन्यवादी दौरा कर कार्यकर्ताओं का आभार जताएंगे। इसके अलावा प्रदेश सरकार संत कबीर जयंती को प्रदेशस्तर पर मना रही है, जिसके लिए जींद में 16 जून को राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 


पत्रकारों द्वारा ढाणियों में बिजली व दिल्ली तक रेल सेवाओं में बढोतरी बारे पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ढाणियों में बिजली आपूर्ति के संबंध में अधिकारियों से बातचीत की जाएगी और इस समस्या का समाधान करवाया जाएगा। इसी प्रकार जहां तक रेलवे सेवाओं की बढोतरी का सवाल है इस बारे केंद्रीय रेल मंत्री से बातचीत की जाएगी। 

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply