नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव पर जागरुकता सेमीनार 30 से शहीद भगत स्टेडियम में
सिरसा 24 मई।
खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा द्वारा नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव पर स्थानीय भगत सिंह स्टेडियम में दो दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। दो दिवसीय जागरूकता सेमिनार 30 व 31 मई को प्रात: 9 बजे लगाया जाएगा, जिसमें जिला के युवा भाग लेंगे।
यह जानकारी देते हुए कार्यकारी जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार बेनीवाल ने बताया कि जिला के लोगों विशेषकर युवाओं को नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने के उद्ïेश्य से एक शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय जागरूकता शिविर 30 व 31 मई को प्रात: 9 बजे शहीद भगत सिंह स्टेडियम में लगाया जाएगा। शिविर का आयोजन प्रात: 9 से दोपहर बाद 1 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोई भी इच्छुक युवा शिविर में भाग ले सकता है।
उन्होंने कहा कि सेमीनार में भाग लेने के इच्छुक युवा अपने साथ कॉपी-पेन लेकर आएं ताकि वे सेमिनार में विशेषज्ञों द्वारा बताई गई बातों व जानकारियों को नोट कर सकें। सेमिनार में भाग लेने वाले युवा निश्चित समय पर पहुंचें ताकि वे इस अवसर का पूरा-पूरा लाभ उठा सकें।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!