*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

नशा मुक्त समाज बनाने के लिए करें सहयोग: एसएसपी डॉ. अरुण सिंह

नशा मुक्त समाज बनाने के लिए करें सहयोग: एसएसपी डॉ. अरुण सिंह

सिरसा। नशा एक सामाजिक बुराई है और समाज से इस कलंक को मिटाने के लिए हम सभी को आगे आना होगा। यह बात सिरसा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने चौपटा अनाज मंडी में नशे के खिलाफ चौपटा खंड की ग्राम पंचायतों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर नशा तस्करों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए है परंतु अभियान की शत-प्रतिशत सफलता के लिए जन सहयोग अति आवश्यकहै। एसएसपी ने कहा कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अब तक के अभियान में जन सहयोग से काफी सकारात्मक प्रयास सामने आ रहे है। परंतु समाज को पूरी तरह से नशा मुक्त बनाने के लिए जनता की और अधिक भागीदारी की आवश्यकता है। इस मौके  पर उपस्थित लोगों से आह्वïान किया कि अगर उनके पास किसी प्रकार का नशा बिकता है, तो बेखौफ होकर एंटी ड्रग हैल्पलाइन नंबर 8814011620, 8814011624 व 8814011675 पर सूचना दें ताकि नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। इसके उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गांव नाथूसरीकलां में आयोजित कबड्डïी टूर्नामेंट में पहुंचे और उपस्थित खिलाडिय़ों से आह्वïान किया कि नशा जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहकर अपने आप को खेल, शिक्षा व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन करें। इस मौके पर ऐलनाबाद के डीएसपी जगदीश काजला, चौपटा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह, ब्लॉक समिति चौपटा के चेयरमैन विरेंद्र सहु सहित कई गांवों के सरपंच व गणमान्य लोग मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!