Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

नशा मुक्त समाज बनाने के लिए महिलाएं भी आए आगे: महिला थाना प्रभारी सुनीता रानी

गांव लुदेसर में महिला थाना प्रभारी ने ग्रामीण महिलाओं को किया संबोधित

सिरसा। नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज बनाने के लिए महिलाएं भी आगे आए, ताकि नशा जैसी सामाजिक बुराई को समाज से पूरी तरह से मिटाया जा सके। यह अपील महिला थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुनीता रानी ने गांव लुदेसर में ग्रामीण महिलाओं से की। सब इंस्पेक्टर सुनीता रानी ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई होने के साथ-साथ एक अभिशाप भी है। जिस परिवार में नशा प्रवेश कर जाता है, उस समूची पीढ़ी को खोखला कर देता है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस ने वरिष्ठï पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह के नेतृत्व में नशा तस्करों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया हुआ है, जिसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे है। इस अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए समाज के सभी लोगों को आगे आना होगा। महिला थाना प्रभारी ने कहा कि जो परिवार नशे की चपेट में आ जाता है, उस परिवार में महिलाओं को सबसे ज्यादा कष्ट झेलने पड़ते है। इसलिए नशे को समाप्त करने के लिए महिलाओं की भागीदारी अति आवश्यक है। इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी ने उपस्थित ग्रामीण महिलाओं को महिला सुरक्षा व महिला अधिकारों के बारे में जागरूक किया। पुलिस सहायता के लिए कोई भी महिला  व छात्रा महिला हैल्पलाइन 1091 पर संपर्क कर सकती है और पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!