नशामुक्त समाज के लिए जनसहयोग अति आवश्यक: सब इंस्पेक्टर सीमा
सिरसा। महिला सब इंस्पेक्टर सीमा रानी ने नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए जेजे कॉलोनी, संजय कॉलोनी, एकता कॉलोनी, वार्ड नंबर 27 व 28 में डोर टू डोर किया और लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया। उन्होंने कहा कि नशामुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए जनसहयोग जरुरी है। जिला पुलिस अपने स्तर पर नशा के सौदागरों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए है परंतु इस अभियान की शत-प्रतिशत सफलता के लिए आम लोगों की भागीदारी अति आवश्यक है। शहरवासियों को पूर्ण नशा मुक्त शहर बनाने मे सहयोग की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को नशे की दलदल में धंसने से बचाने हेतु पुलिस भी अपने स्तर पर जागरूक कर रही इसलिए परिजनों को भी चाहिए कि वह अपने-2 बच्चों को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दें। उन्होंने कहा कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और जिस परिवार में नशा घुस जाता है उस परिवार की कई पीढिय़ां उभर नहीं पाती। उन्होंने महिलाओं से आह्वïान किया कि नशा के खिलाफ इस अभियान में सकरात्मक भूमिका निभाए। उन्होंने जिला पुलिस द्वारा जारी एंटी ड्रग हैल्प नंबर 88140-11620, 88140-11624, 88140-11675 के बारे में बताया।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!