जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

धूमधाम से मनाया जाएगा गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाशोत्सव।

सिरसा, 22 जुलाई। 


                 श्री गुरुनानक देव जी की शिक्षाएं किसी एक धर्म या समाज के लिए नहीं बल्कि समस्त मानव समाज के लिए है। इसलिए हरियाणा सरकार गुरु नानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव पर चार अगस्त को सिरसा की पुलिस लाईन में राज्य स्तरीय समारोह मनाने जा रही है ताकि उनकी शिक्षाएं जन-जन तक पहुंचे और हमारी युवा पीढ़ी गुरू नानक देव जी की शिक्षाओं से प्ररेणा लें। 


                 वे सोमवार को भिवानी के पंचायत भवन में भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकत्र्ताओं, सरपंच प्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों की बैठक को संबोधित करते हुए हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने ये बात कही। उन्होंने बताया कि चार अगस्त को सिरसा की पुलिस लाईन में राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान गुरु नानक देव जी के जीवन पर लाईट एंड सॉऊंड कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पंडाल में दो जगह लंगर की व्यवस्था की जाएगी। एक बार में लगभग दो से तीन हजार संगत बैठ कर लंगर ग्रहण करेगी। चेयरमैन श्री चोपड़ा ने कहा कि गुरु नानक देव द्वारा कही गई एक-एक बात हमें जीवन जीने की सच्ची राह दिखाती है। ऐसे में हम सभी को भी उनकी शिक्षाओं को ग्रहण करना चाहिए। 


                 श्री चोपड़ा ने कहा कि गुरू व महापुरूष किसी एक समाज के नहीं होते बल्कि सभी वर्गों के होते है। गुरू नानक देव जी ने जो शिक्षाएं दी है उसके लिए सभी समाज ऋणी है। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा महापुरूषों की जयंती राज्य स्तर पर मनाने का उद्देश्य है कि युवा वर्ग संस्कारी बने और उनकी शिक्षाओं से प्रेरणा लें। उन्होंने सिरसा में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में ज्यादा से ज्यादा सहभागिता करने का आह्वान किया। 


                 बैठक में विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि चार अगस्त को भिवानी से बड़ी संख्या में श्रद्धालु सिरसा पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गुरूजनों व शहीदों की याद में राज्य स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव में जाना बड़े सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि गुरू नानक देव जी के पर्व को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। भिवानी शहर के अलावा गांव स्तर पर भी श्रद्धालुओं के सिरसा पहुंचने के लिए बसों का प्रबंध किया जाएगा और भिवानी में एक ही स्थान पर जमा होकर सिरसा के लिए बसें रवाना होगी। कार्यक्रम में एसडीएम सतीश कुमार, हिसार के मेयर गौतम सरदाना, पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन ऋषि प्रकाश शर्मा, ठा. विक्रम सिंह ने भी अपने विचार रखें। 

Watch This Video Till End….

 कार्यक्रम के बाद हरियाणा पर्यटक निगम के चेयरमैन श्री जगदीश चोपड़ा ने उपायुक्त सुजान सिंह से मुलाकात कर कार्यक्रम के सफल आयोजन बारे चर्चा की। उपायुक्त ने कहा कि गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में सिरसा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भिवानी जिला की तरफ से सभी तैयारियां की जा रही है। जिला के प्रत्येक गांव से एक बस सिरसा के लिए भेजी जाएगी। 


इस अवसर पर  नगर परिषद के चेयरमैन रण सिंह यादव, भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य ताराचंद अग्रवाल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी रामसिंह, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी आशीष मान, संदीप श्योराण, मीना परमार, जिला महामंत्री विजय शेखावत, कला प्रकोष्ट के सह सयोजक सुनील वर्मा नबंदार, मुकेश रहेजा, रविन्द्र बापोड़ा, रमेश लालावास, सुनील चौहान, विरेन्द्र कौशिक, ओमप्रकाश वर्मा, बिश्म्बर अरोड़ा, विशालजीत सिंह, कमलेश भोडूका, अनिल सोनी, जवाहर मिताथल सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply