धान की पराली जलाने से रोकने के लिए पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों की बैठक 30 को
सिरसा, 29 अक्तूबर।
जिला में धान की पराली जलाने पर अंकुश लगाने के लिए आगामी 30 अक्तूबर को प्रात: 11 बजे स्थानीय पंचायत भवन में पंचायती राज संस्थाओं की बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में जिला के समस्त सरपंचों, ग्राम सचिवों, नम्बरदारों, पटवारियों व कृषि विकास अधिकारी भाग लेंगे।

यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने जिला के समस्त सरपंचों, ग्राम सचिवों, नम्बरदारों, पटवारियों व कृषि विकास अधिकारियों से आह्वïान किया है कि वे उक्त बैठक में निश्चित समय व स्थान पर पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा पराली के ग_ïे बनाये जाने के लिए ग्राम पंचायतों को कॉमन हायरिंग सैंटर में उपकरण उपलब्ध करवाये जा रहे हैं, जिनका प्रयोग किसानों द्वारा किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस बारे अधिक जानकारी के लिए किसान उप निदेशक कृषि विभाग में सम्पर्क कर सकते हैं।
Watch This Video Till End….
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!