खिलाड़ी कैश अवार्ड के लिए विभागीय पोर्टल http://haryanakhelcashaward.in पर करें आवेदन: उपायुक्त

धर्मवीर सिंह के कांग्रेस पर तीखे तेवर

भिवानी:

धर्मवीर सिंह के कांग्रेस पर तीखे तेवर मे तजं कसा

 भिवानी के सांसद एवं भाजपा उम्मीदवार चौधरी धर्मबीर सिंह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राहुल गांधी जैसे नौसिखिये के हाथ में देश की कमान सौंपना, एक तरह से बंदर के हाथ में उस्तरा देने के समान है।

उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी के पास जो भी उम्मीदवार हैं उनके पास वोट बैंक नाम की चीज नहीं रही इसलिए वह झूठे प्रचार प्रसार में लगे हैं और झूठी टीआरपी के माध्यम से मतदाताओं को बरगलाने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जो लोग चांदी के चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुए हो, भला वह किसानों, मजदूरों व कमेरे वर्ग के दर्द की भाषा को क्या समझेंगे और क्या वह उनके दर्द का निवारण करेंगे? धर्मबीर सिंह बुधवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भिवानी महेंद्रगढ़ क्षेत्र में वर्षों से राज किया और वह आज विकास की बात करें तो यह बात कुछ अटपटी सी लगती है, उन्होंने कहा कि अगर उन्हें वास्तव में ही अपने क्षेत्र के लोगों से प्यार था तो पहले कहां गए थे और पहले आते और लोगों के बीच विकास करते बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर स्थापित करते जो वह नहीं कर पाए तो आज नरेंद्र मोदी जी व माननीय मनोहर लाल खट्टर जैसे ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ व देश प्रेम में कार्य करने वाले लोगों पर उंगलियां उठाकर अपनी मनोदशा को दर्शा रहे हैं।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को कार्यकर्ता सम्मेलन में संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता अगर तन्मयता से काम करेगा तो भारतीय जनता पार्टी 400 से अधिक सीटों पर देश में विजयश्री हासिल करेगी वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नंदराम धनिया ने कहा कि कार्यकर्ताओं को इस महीने को पार्टी के प्रति समर्पित होकर काम करते हुए स्वयं को उम्मीदवार मानते हुए पार्टी के लिए काम करना चाहिए वहीं पूर्व मंत्री व भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि आज पार्टी के मुखिया नरेंद्र भाई मोदी जी की वजह से देश बड़े देशों में शामिल हो गया है जहां कांग्रेस के राज में जो केवल सपना नजर आता था। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचंद अग्रवाल,भाजपा ओबीसी प्रदेश महामंत्री शकंर धूपड़, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ठाकुर विक्रम सिंह,भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संदीप श्योराण,भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष मीना,भाजपा महामंत्री डाक्टर रविकांत भीष्म परमार,मार्किट कमेटी चेयरमैन बाबूलाल यादव,अनिल सोनी,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सोनू सैनी,

ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष औमप्रकाश वर्मा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन ठाकुर,किषान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष हर्ष वर्धन मान,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष बबीता तवंर, विस्तारक करण सिंह सैनी,सुभाष तवंर,सोनू गूजर,सरपंच गोविंदपूर बीरसिंह, रामदेव तायल,सोहनलाल मक्कड़,आजाद बाल्मिकी, अविनाश सरदाना,धीरज सैनी,पार्षद मुकेश रहेजा, पार्षद नरेन्द्र सर्राफ, एडवोकेट मुकेश, के पी सिंह एडवोकेट, आशू कामरा,संजय दुआ,इंद्रपाल तवंर नमरदार,कृष्ण नमरदार धारेडू,पवन गौरीपुर, रतन मास्टर, इन्द्र केडिया, रामकिशन शर्मा, मदन कौशिक, मीतरपाल,तेजराम, महेश यादव,आर के शर्मा, डाक्टर सतबीर हलवास,अजय गौरीपुर, अनिल शर्मा, राम किशन हलवासिया,परमजीत, ऋषि, जयमल सिंह,विकास काठपालिया,जयमल सिंह,विजय सिंहमार, अशोक सोलंकी, नरेश मोखरवाल,पोनी भाई,कृष्ण भाजपा कार्यकारिणी के सभी सदस्य व जिले के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को कार्यकर्ता सम्मेलन में संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता अगर तन्मयता से काम करेगा तो भारतीय जनता पार्टी 400 से अधिक सीटों पर देश में विजयश्री हासिल करेगी वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नंदराम धनिया ने कहा कि कार्यकर्ताओं को इस महीने को पार्टी के प्रति समर्पित होकर काम करते हुए स्वयं को उम्मीदवार मानते हुए पार्टी के लिए काम करना चाहिए वहीं पूर्व मंत्री व भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि आज पार्टी के मुखिया नरेंद्र भाई मोदी जी की वजह से देश बड़े देशों में शामिल हो गया है।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply