दोपहर 2 बजे तक खुली रहेंगी खाद, बीज और कीटनाशक की दुकान
जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के दौरान किसानों की सुविधा के लिए खाद, बीज और कीटनाशक की दुकानें खोले जाने का निर्णय लिया गया है। ये दुकानें प्रतिदिन प्रात: 9 से दोपहर 2 बजे तक खोली जा सकेंगी।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि खाद, बीज और कीटनाशक से संबंधित सभी सरकारी, कॉपरेटिव व निजी प्रतिष्ठïान की दुकानें प्रतिदिन खोली जा सकेंगी। उन्होंने सभी कीटनाशक विके्रताओं से कहा है कि निर्धारित समय प्रात: 9 से दोपहर 2 बजे तक अपनी दुकान खोले रख सकते हैं। निर्धारित समय अवधि के बाद दुकान खोले जाने पर लॉकडाउन की उल्लंघना मानते हुए कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार अपने अपने प्रतिष्ठïानों पर सामाजिक दूरी का पालन करें तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग उप निदेशक यह सुनिश्चित करेंगे किसानों की लॉकडाउन के दौरान खाद, बीज व कीटनाशक उपलब्ध होने में कोई असुविधा न हो, इसके अलावा किसानों को जागरूक और प्रेरित करें कि खरीददारी के दौरान सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखें और भीड़ एकत्रित न करें।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!