*Chandigarh MC hosts ‘Swachh Kanjak Pooja’ under Swachhata Hi Seva Pakhwara: Mayor serves parsad to 108 girls at Vikas Nagar, Mauli Jagran*

थ्री – टायर सिक्योरिटी सिस्टम में रखी रखवाई जा रही ईवीएम

सिरसा, 12 मई।

सिरसा लोकसभा क्षेत्र में 8.30 बजे तक 73.11 प्रतिशत मतदान, 

जिला में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न, 23 को होगी मतगणना 

जिला सिरसा के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने के बाद ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में बनाए गए 5 स्ट्रॉंग रूम रखवाया जा रहा हैं। सुरक्षा के दृष्टिïगत स्ट्रॉंग रूम के बाहर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेंगे और कमरों के अंदर सीसीटीवी कैमरों से पैनी नजर रहेगी। ईवीएम जमा करवाने का कार्य चुनाव पर्यवेक्षक सौरभ कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह द्वारा स्वयं की देखरेख में करवाया जा रहा है। 

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ही स्ट्रॉंग रुम तैयार किए गए हैं। स्ट्रॉंग रुम में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को रखने और कमरे को सील करने की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई जा रही है। यदि स्ट्रॉंग रुम में एक से अधिक दरवाजे हैं तो एक दरवाजे को छोड़ कर बाकी सभी दरवाजों और खिड़कियों को सील कर दिया जाएगा। सभी स्ट्रॉंग रुम को डबल लॉक किया जाएगा। स्ट्रॉंग रुम का थ्री-टायर सिक्योरिटी सिस्टम होगा। स्ट्रॉंग रुम के परिसर तक आने और जाने वालों के लिए लॉग बुक लगाई जाएगी, जिसमें उनकी उपस्थिति दर्ज की जाएगी। उन्होंने बताया कि 23 मई जिला के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में की जाएगी और यहीं से विजेता उम्मीदवार का नाम भी यहीं से अनाउंस किया जाएगा। 

सिरसा लोकसभा क्षेत्र में 8.30 बजे तक 73.11 कुल मतदान रिपोर्ट: 

कालांवाली विस सेग्मेंट- 72.80 प्रतिशत

डबवाली विस सेग्मेंट- 76.19 प्रतिशत

रानियां विस सेग्मेंट- 74.60 प्रतिशत

सिरसा विस सेग्मेंट- 71.86 प्रतिशत

ऐलनाबाद विस सेग्मेंट- 74 प्रतिशत

नरवाणा विस सेग्मेंट- 71.75 प्रतिशत

टोहाना विस सेग्मेंट- 74 प्रतिशत

फतेहाबाद विस सेग्मेंट- 68.40 प्रतिशत

रतिया विस सेग्मेंट- 75.40 प्रतिशत

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply