डीस्ट्रेस राशन टोकन पर राशन उपभोक्ताओं को फ्री दिया जायेगा।
सिरसा। कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति व लॉकडाउन की वजह से प्रभावित गरीब परिवारों व प्रवासी मजदूरों को राहत देने के लिए सरकार द्वारा बनाई गई योजना के तहत डीस्ट्रेस राशन टोकन के तहत यूनिट लेवल कमेटी द्वारा किए गए सर्वे के पश्चात जिला सिरसा में 22980 परिवारों को डीस्ट्रेस राशन टोकन के लिए चयन किया गया है। डीआरटी धारकों को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के द्वारा डिपो धारकों के माध्यम से प्रति यूनिट पांच किलो गेहूं व एक किलो दाल ओपीएच राशन कार्ड धारकों की तर्ज पर दी जायेगी। डीस्ट्रेस राशन टोकन के प्रिंट आउट दोहरी प्रति में लाभार्थियों तक पहुंंचान के लिए सम्बन्धित लोकल कमेटी (खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, नगर पालिका और नगर परिषद, सिरसा) को उपलब्ध करवाये जा चुके हैं। लोकल कमेटी द्वारा डीस्ट्रेस राशन टोकन यानि टीआरटी लाभपात्रों को वितरित किए जा रहे हैं जोकि एक डीस्ट्रेस राशन टोकन एक प्रति पर उपभोक्ता के हस्ताक्षर करवाकर या अंगूठा लगवाकर खाद्य एवं पूर्ति विभाग में जमा करवायेंगे तथा डीस्ट्रेस राशन टोकन एक प्रति उपभोक्ता को प्रदान करेंगे। इस राशन का वितरण बिक्री यंत्र के माध्यम से किया जायेगा और इसमें सप्लाई चैन मैनेजमेंट की सारी प्रक्रिया को अपनाया जायेगा। जून माह के राशन वितरण के बाद डिपूधारक सभी डीस्ट्रेस राशन टोकन को खाद्य एं पूर्ति कार्यालय में जमा करवायेगा। इस कार्य के लिए श्री नरेन्द्र सरदाना, सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। डीस्ट्रेस राशन टोकन पर राशन उपभोक्ताओं को फ्री दिया जायेगा।
लोकल कमेटी द्वारा किए गए सर्वे के आधार पर 11935 परिवारों को चिन्ह्ति किया गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत 9735 परिवार हैं और ऐसे 1310 परिवार जिनके द्वारा बीपीएल के लिए आवेदन किया हुआ था और वे जिला स्तरीय कमेटी द्वारा वैरिफाईड किए जा चुके हैं परन्तु उनको बीपीएल कार्ड जारी नहीं किए गए हैं। इस प्रकार सिरसा जिला में 22980 परिवारों को डीस्ट्रेस राशन टोकन देने के लिए चुना गया है। मूल डी आर टी टोकन लाभार्थी डिपूधारक को दिखायेगा तथा उसे अपना पहचान पत्र भी दिखाना होगा। डिपूधारक इनको राशन वितरण के लिए एक मैनुअल रजिस्टर लगायेगा तथा इसमें लाभार्थी के सम्पूर्ण विवरण सहित पूर्ण आधार कार्ड का नंबर दर्ज करेगा। इन कूपन को डिपू होल्डर को दिखाकर लाभार्थी मई व जून माह का राशन प्राप्त कर सकेंगे। सभी लाभार्थियों से अपील की जाती है कि वे राशन लेते समय सोशल डिस्टेंसिंग की पालना व मास्क का प्रयोग करें।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!