आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

डीसीओ प्रेरणा पुरी ने किया जनगणना प्री टैस्ट कार्य का निरीक्षण

ऐलनाबाद, 19 सितंबर।

ऐलनाबाद के छ: गांवों में चल रहे जनगणना प्री टैस्ट कार्यों का किया निरीक्षण


                   हरियाणा जनगणना कार्य निदेशालय की निदेशक प्रेरणा पुरी ने बृहस्पतिवार को जिला में चल रहे जनगणना 2021 के प्री टैस्ट कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला के ऐलनाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छ: गांवों में प्रगणकों द्वारा किए जा रहे जनगणना प्री टैस्ट कार्यों की समीक्षा। निदेशक के सिरसा पहुंचने पर उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वागत किया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, सिटीएम अशोक बंसल भी उपस्थित थे।

प्रगणकों के साथ बैठक कर जनगणना कार्यों बारे सुझाव किए सांझा


                    प्रेरणा पुरी ने ऐलनाबाद के गांवों में जाकर प्री टेस्ट राष्ट्रीय जनगणना के कार्यो की हकीकत को परखा। उन्होंने क्षेत्र के गांव मीरपुर, बुढीमेड़ी, कृपाण पट्टी, ऐलनाबाद ग्रामीण, धोलपालिया व बेरवाला खुर्द में चल रहे पूर्व प्रशिक्षण कार्यों का जायजा लिया। उनके साथ निदेशालय से औमप्रकाश, दिनेश गायगर, संदीप कुमार व डॉ. पी.के शर्मा भी थे। इस दौरान उन्होंने ऐलनाबाद एसडीएम कार्यालय में प्रगणकों व सुपरवाईजरों के साथ बैठक भी की। बैठक में एसडीएम ऐलनाबाद संयम गर्ग सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने प्रगणकों व सुपरवाइजरों के साथ जनगणना कार्यों बारे विचार-विमर्श करते हुए उनके सुझाव भी आमंत्रित किए। उन्होंने जिला में जनगणना के पूर्व प्रशिक्षण कार्यों की प्रगति बारे संतोष जताते हुए कहा कि प्रगणकों द्वारा सही व अच्छी तरह से कार्य किया जा रहा है।


                    उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनसंख्या 2021 की प्री टेस्ट के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। भारत की राष्ट्रीय जनगणना 2021 की प्री टेस्ट का उद्ेश्य जनगणना में आने वाली संभावित दिक्कतों से पूर्व में ही अवगत होना है। उन्होंने निरीक्षण दौरान ग्रामीणों से बातचीत करते हुए उन्हें प्रगणकों को इस कार्य में पूर्ण सहयोग करने की अपील की। इस कार्य के लिए जिला ऐलनाबाद के छ: गांवों को चिहिन्त किया गया है। इन गांवों में 40 प्रगणक एप के माध्यम से जनगणना पूर्व प्रशिक्षण का कार्य कर रहे हैं। जनगणना का कार्य पहली बार मोबाइल ऐप पर हो रहा है। यह कार्य 30 सितम्बर तक चलना है।

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply