*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

डकैती व लूट के मामलों में मोस्ट वांटेड़ अवैध पिस्तौल के साथ काबू

सीआईए सिरसा पुलिस ने महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर धर दबोचा

डकैती व  लूट के मामलों में मोस्ट वांटेड़ अवैध पिस्तौल के साथ काबू

For Detailed News-

सिरसा,28 मई ……………….जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने महत्तवपूर्ण सुराग जुटाते हुए डकैती व लूट के दो मामलों में मोस्ट वांटेड तथा करीब आधा दर्जन अन्य अपराधिक मामलों में भगौड़े आरोपी को अवैध पिस्तौल के साथ काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है । इस मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा के प्रभारी इंस्पैक्टर रविन्द्र कुमार ने बताया कि मोस्ट वांटेड लखवीर पुत्र गुरदास सिंह निवासी रघुआना को गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए की एक पुलिस टीम ने लोडेड पिस्तौल के साथ काबू किया है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए मोस्ट वांटेड लखवीर सिंह के खिलाफ वर्ष 2019 में शहर डबवाली थाना में डकैती का मामला जबकि वर्ष 2018 में आरोपी के खिलाफ राजस्थान के पदमपुर थाना में लूट का मामला दर्ज हुआ था और वह दोनों मामलों में घटना के समय से ही फरार चल रहा था । सीआईए प्रभारी ने यह भी बताया कि लखवीर सिंह के खिलाफ जिला सिरसा करीब आठ अपराधिक मामलें विभिन्न थानों में दर्ज है । उन्होंने बताया कि आरोपी लखबीर सिंह करीब छ: मामलों में अदालत से जमानत मिलने के बाद दोबारा हाजिर नही हुआ और अदालत द्वारा इस संबंध मे भगौड़ा घोषित किया जा चुका है । सीआईए प्रभारी ने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस के सहायक उप निरीक्षक अवतार सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने महत्तवपूर्ण सुचना के आधार पर मोस्ट वांटेड लखबीर सिंह को काबू कर उसके खिलाफ बडागुढा थाना मे शस्त्र अधिनियम के तहत एक औऱ अभियोग दर्ज किया गया है । उन्होने बताया की पकड़े गए मोस्ट वांटेड से गहनता से पूछताछ की जाएगी और पूछताछ के दौरान किसी अन्य वारदात का खुल्लासा होने कि सम्भावना से इंकार नही किया जा सकता सीआईए प्रभारी इंस्पैक्टर रविंद्र कुमार ने बताया की पकड़े गए मोस्ट वांटेड को अदालत में पेश कर रिमाण्ड हासिल किया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान  उसके द्वारा पूर्व में कि गई वारदातों के बारे में विस्तार से पूछताछ की जाएगी ।

https://propertyliquid.com/

https://propertyliquid.com/

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!