जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज स्थानीय न्यायिक परिसर स्थित एडीआर भवन के प्रांगण में यातायात सुरक्षा शिविर लगाया गया।
सिरसा 31 अगस्त।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज स्थानीय न्यायिक परिसर स्थित एडीआर भवन के प्रांगण में यातायात सुरक्षा शिविर लगाया गया। इस शिविर की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन डा. रामनिवास भारती ने की। इस अवसर पर सभी ऑटो चालकों को यातायात सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी दी गई।
डा. भारती ने सभी ऑटो चालकों को अपने वाहन का व स्वयं का बीमा करवाने, ड्राइविंग लाइसेंस रखने तथा यातायात संकेतों का ध्यान रखकर ऑटो चालने बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन करके हम स्वयं के साथ-साथ अन्य व्यक्तियों के जीवन की भी सुरक्षा कर सकते हैं। उन्होंने सभी ऑटो चालकों को एक-एक पौधा लगाने हेतु दिया जाएगा
उन्होंने ने बताया कि जिला भर में एक सप्ताह पहले रोड़ सेफ्टी कैंपेन में लगाया गया, जिसके तहत ट्रफिक पुलिस ने करीबन 250 ऑटो रिक्शा दस्तावेज चैक किये जिनमें करीबन 80 ऑटो रिक्शा चालकों के चालान भी काटे गये। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्रधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्याययिक दंडाधिकारी अनमोल सिंह नयर सहित सभी न्यायधीश उपस्थित थे।
Watch This Video Till End….
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!