जिला में 718 मीट्रिक टन धान, 314 मीट्रिक टन बाजरा व 16.9 मीट्रिक टन मूंग की हुई खरीद : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने बताया कि मंगलवार तक जिला की मंडियों व खरीद केंद्रों पर 718 मीट्रिक टन धान, 314.1 मीट्रिक टन बाजरा व 16.9 मीट्रिक टन मूंग की खरीद की जा चुकी है।
उपायुक्त बिढ़ाण ने बताया कि नाथूसरी चौपटा खरीद केंद्र पर हैफेड ने 166 मीट्रिक टन, रोड़ी खरीद केंद्र पर हैफेड ने 16 मीट्रिक टन, गोरीवाला खरीद केंद्र पर हैफेड ने 7 मीट्रिक टन, सिरसा में हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पाेरेशन ने 71.9 मीट्रिक टन तथा ऐलनाबाद में एचडब्ल्यूसी ने 53.2 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की है। सिरसा में हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पाेरेशन द्वारा 16.9 मीट्रिक टन मूंग की खरीद की जा चुकी है। जिला की विभिन्न 22 खरीद केंद्रों पर धान, 6 खरीद केंद्रों पर बाजरा तथा 5 खरीद केंद्रों पर मूंग फसल की खरीद की जा रही है।
मंडियों व खरीद केंद्रों पर फसल खरीद प्रक्रिया निर्बाध रुप से जारी : उपायुक्त बिढ़ाण
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि जिला की मंडियों व खरीद केंद्रों पर खरीफ सफल की आवक जारी है तथा किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा फसल की सुचारु खरीद के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। जिला में 22 खरीद केंद्रों के माध्यम से धान फसल की खरीद की जा रही हैं। इसके अलावा 6 खरीद केंद्रों के माध्यम से बाजरा, 5 केंद्रों के माध्यम से मूंग तथा एक खरीद केंद्र के माध्यम से मक्का फसल की खरीद की जा रही है। फसल खरीद कार्यों के लिए अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उपायुक्त बिढ़ाण ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग हरियाणा द्वारा खरीफ मार्केटिंग सीजन 2020-21 के मद्देनजर जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना की जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित एसडीएम अपने-अपने अधीन क्षेत्रों में धान, बाजरा, मूंग व मक्का खरीद के लिए ओवरऑल इंचार्ज हैं। जिला मार्केटिंग इनफोर्समेंट बोर्ड व सचिव मार्केट कमेटी द्वारा मंडियों में खरीद कार्यों के लिए सभी व्यवस्थाएं पुख्ता की गई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे खरीद केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फसल उठान कार्य भी लगातार करते रहें ताकि बाद में परेशानी का सामना न करना पड़े।
उन्होंने किसानों से कहा है कि वे अपनी फसल को मंडियों में अच्छी प्रकार सेे सुखा कर लाएं, मंडियों व खरीद केंद्रों पर 14 प्रतिशत से कम नमी वाली बाजरा फसल व 17 प्रतिशत से कम नमी वाली धान की फसल की खरीद की जा रही है। मंडियों में फसल बिकवाली के लिए आने वाले किसानों से कहा है कि वे कोविड-19 के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क जैसी हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके।
सचिव मार्केट कमेटी सिरसा विकास सेतिया ने बताया कि अनाज मंडी में फसल खरीद की प्रक्रिया सुचारु रुप से चल रही है। जिन किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर जिन किसानों द्वारा एमएसपी रेट पर खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस समय धान का एमएसपी रेट 1888/- रुपये, बाजरा का 2150/- रुपये, मूंग का 7196/- रुपये व नरमा 5725/- रुपये निर्धारित है। उन्होंने बताया फसल बेचने के लिए आने से पहले किसान को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर सप्ताह का चयन करना होता है तत्पश्चात कम्प्यूटर द्वारा ऑनलाइन तारीख जारी की जाती है और किसान के मोबाईल पर मैसेज जाता है। किसान द्वारा मैसेज दिखाने के उपरांत उसे गेटपास जारी किया जाता है। उन्होंने बताया कि मंडी में सफाई, बिजली, पानी व शौचालय व्यवस्था दुरुस्थ हैै। खरीद कार्यों को लेकर अधिकारियों व कर्मचारी की नियुक्त की जा चुकी है ताकि मंडी में आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो।