जिला में कोरोना के 36 केस एक्टिव, स्वास्थ्य विभाग ने संदिग्धों के लिए सैंपल
भेजे गए 2638 सैंपल में 2433 की रिपोर्ट आई नेगिटीव, 146 रिपोर्ट अभी लंबित
सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण के 36 केस एक्टिव हैं। विभाग द्वारा कोरोना के फैलाव को रोकने व इसके बचाव के लिए विभिन्न कंटोनमेंन क्षेत्र से सैंपल लिए गए। उन्होंने बताया कि जिला में बाहर से आए सभी 3070 लोगों को ट्रेस कर लिया गया है। इनमें से 1062 लोगों ने अपना 28 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। जांच के लिए कुल 2638 लोगों के सैंपल भेजे गए, जिनमें से 2433 की रिपोर्ट नेगिटीव आई है। उन्होंने बताया कि 146 की रिपोर्ट लंबित है, जबकि 8 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं। इस प्रकार से अब जिला में 36 कोरोना पॉजिटिव केस है।
यहां से लिए गए संदिग्धों के सैंपल :
सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि कंगनपुर रोड़ से 29, नोहरिया बाजार से 9, माखोसरानी से 12, निमला से 13, शिव चौक से 4, रानियां रोड़ क्षेत्र से 7, बेगू रोड़ एरिया से 2, कोटल से 9, बढागुढा से 11, डबवाली से 41, सीआई स्टाफ से 23, जेल से 25 तथा सीजेएम कार्यालय से 9 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं।
बाहर से आने वालों की सूचना देकर कोरोना फैलाव को रोकने में करें सहयोग :
सीएमओ सुरेंद्र नैन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिला में बढते कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करें। जो भी व्यक्ति जिला में 20 मई के बाद बाहर से आया है या आता है तो उसकी सूचना विभाग के टोल फ्री नम्बर 108 व फोन नम्बर 01666-241155 पर दें। सजगता व जागरूकता से ही कोरोना वायरस प्रकोप को काबू किया जा सकता है।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!