आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा बुधवार को बाल भवन में रंगोली प्रतियोगिता, फेस पेंटिंग तथा क्ले मॉडलिंग की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

सिरसा, 23 अक्तूबर।


             जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा बुधवार को बाल भवन में रंगोली प्रतियोगिता, फेस पेंटिंग तथा क्ले मॉडलिंग की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ जिला बाल कल्याण परिषद् के प्रधान एवं उपायुक्त की धर्मपत्नी एवं चेयरपर्सन रजनी गर्ग द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने कहा कि बच्चों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ-चढ कर भाग लेना चाहिए। पढाई के साथ-साथ खेलकूद आदि में भाग लेने से बच्चों का न केवल शारीरिक विकास होता है बल्कि बौद्धिक विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक व अभिभावक भी बच्चों को संस्कारी शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। विशेषकर अभिभावक बच्चों से संवाद करें और समय-समय पर बच्चों की रुचि अनुसार मार्गदर्शन करें।        

     जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में 60 बच्चों ने भाग लिया। इनमें से जो बच्चे प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर रहे हैं उन्हे जोनल स्तर की प्रतियोगिता के लिए जीन्द भेजा जाएगा। फाइन आर्ट लैक्चरर डॉ मिनाक्षी, अशोक कुमार तथा कला अध्यापिका वर्षा ने प्रतियोगिता के विजेता चुनने में निर्णायक मण्डल की भूमिका निभाई। इस अवसर पर मंडल बाल कल्याण अधिकारी, स्कूलों से आए अध्यापकगण,अभिभावकगण व बच्चे उपस्थित थे। रंगोली प्रतियोगिता के तृतीय समूह में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बडागुढा की हीना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा डीएवी स्कूल सिरसा की दिशा गुप्ता ने द्वितीय स्थान व जीआरजी सीनियर सैकेंडरी स्कूल सिरसा के हरप्रीत सिंह ने तृतीय स्थान व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दड़बी की पिंकी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता के चतुर्थ समूह में केंद्रीय विद्यालय नम्बर 1 की अमनप्रीत कौर ने प्रथम, जीआरजी सीनियर सैकेंडरी स्कूल की एकता ने द्वितीय, विवेकानंद स्कूल की सुरभी स्वामी ने तृतीय तथा डीएवी स्कूल सिरसा की रोजी ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। क्ले मॉडलिंग के प्रथम समूह में प्रूडैन्स स्कूल बाजेकां की एश्वरी ने प्रथम, गुरूनानक पब्लिक स्कूल की पलकप्रीत कौर ने द्वितीय, जीआरजी सीनियर सैकेंडरी स्कूल सिरसा के सुमित ने तृतीय तथा न्यू सतलुज पब्लिक स्कूल सिरसा की काव्या ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। क्ले मॉडलिंग के द्वितीय समूह में प्रूडैन्स स्कूल बाजेकां के कृष ने प्रथम, गुरूनानक पब्लिक स्कूल की पिंकी ने द्वितीय, डीएवी स्कूल सिरसा की पलक ने तृतीय स्थान तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दड़बी की ज्योति ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। फेस पेन्टिग चतुर्थ समूह में जीआरजी सीनियर सैकेंडरी स्कूल की कशिश ने प्रथम स्थान, डीएवी स्कूल सिरसा की महक ने द्वितीय स्थान, दी सिरसा स्कूल की स्नेहा बाना ने तृतीय स्थान तथा न्यू सतलुज पब्लिक स्कूल सिरसा के रमेश ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया।

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply