गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि विधानसभा चुनाव-2019 में राजनैतिक दलों को निर्धारित स्थानों पर ही रैलियों करने व व उम्मीदवारों द्वारा चुनाव प्रचार के लिए होर्डिंगए पोस्टर व बैनर लगाने की अनुमति होगी।

कालका, 1 अक्टूबर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि विधानसभा चुनाव-2019 में राजनैतिक दलों को निर्धारित स्थानों पर ही रैलियों करने व व उम्मीदवारों द्वारा चुनाव प्रचार के लिए होर्डिंगए पोस्टर व बैनर लगाने की अनुमति होगी। 01-कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए होर्डिंगए पोस्टर व बैनर लगाने व रैलियां करने के लिए कुल 85 स्थानों का चयन किया गया है।

उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते रायपुररानी खण्ड के 42 गांवों में होर्डिंगए पोस्टर व बैनर लगाने व रैलियां करने के लिए जिन स्थानों का चयन किया गया है, उनमें टिब्बी माजरा, ठरवा,हरिपुर, नटवाल, शाहजहांपुर व गांव समलेहड़ी के सामुदायिक केन्द्र, बडौना कलां, मौली, बागवाला, हंगोली, रामपुर ठडयों व गांव भूड़ के गूगा माड़ी, खेड़ी शिव मंदिर के पास, सरकपुर के खेड़ा मंदिर चैपाल, टाबर स्कूल के पीछे, नारायणपुर मेन चैंक धर्मशाला, टोडा जाट धर्मशाला, जासपुर पंचायत घर, ककराली राजीव गांधी सेवा केन्द्र के समीप बहवलपुर खेड़ा चैंप, गोलपुरा स्कूल के पास, बागवाली हरिजन चैपाल, समानवा मंदिर चैंक, हंगोला एससी चैपाल, रायपुररानी राम कण्डी चैंक/त्रिलोकपुर चैंक/बस स्टैंड चैंक, हरियोली गुरूद्वारे के पास, मीरपुर, फिरोजपुर व प्यारेवाला कूएं के पास, बधौर बीसी चैपाल, मंडपा खेड़ी चैंक, रत्ता टिब्बी, गनौली, भांवली व गोबिंदपुर आंगनवाड़ी के पास, गढ़ी कोटाहा मेन चैंक, सुल्तानपुर ग्राम सचिवालय के पास, रेहना नजदीक तालाब, मासूमपुर एससी चैपाल, देबड़ बीसी चैपाल, मंडलाए पीपल के पास व दंदलावड़ पंचायत घर के पास शामिल हैं। 

उन्होंने बताया कि कालका, पिंजौर व एचएमटी में होर्डिंगए पोस्टर व बैनर लगाने के लिए स्थान निर्धारित किए गए हैं। इनमें कालका में मार्किट कमेटी गेट, हाउसिंग बोर्ड कालोनी के रिक्त पड़े प्रवेश स्थान, चर्च व आर्मी गेट, पिंजौर में रतपुर कालोनी व बिटना रोड के रिक्त पड़े प्रवेश द्वार, चैना चैंक, विराटनगर टी-प्वाईंट व मल्लाह चैंक तथा एचएमटी फैक्ट्री व कालोनी के प्रवेश द्वार के रिक्त स्थानों पर राजनैतिक पार्टियों द्वारा होर्डिंग व बैनर लगाए जा सकते हैं। इसी प्रकार रैलियां व पब्लिक मीटिंग करने के लिए कालका में देवी दास रोड, रेलवे ग्राउंड, सामुदायिक केन्द्र व रेलवे रोड नजदीक जीआरपी पुलिस कालका, पिंजौर के लिए चैना चैंक पिंजौर, पालिक मार्किट, रामलीला ग्राउंड हिमशिखा, पुराना कूंआ चैंक, खेड़ा मंदिर चैंक व देवी लाल पार्क रतपुर कालोनी तथा एचएमटी में रामलीला ग्राउंड निर्धारित किए गए हैं। 

पिंजौर खण्ड में नवां नगर, कोना, रामपुर जंगी, खोलमोला, खोल फतेहसिंह, खोलाबेला, प्रेमपुरा में बीसी धर्मशाला के पास, शाहपुर, खोखर, गोरखनाथ, नानकपुर, धोलुवाल में एससी धर्मशाला के पास, गांव मढांवाला, चरनियां, रामनगर में सामान्य धर्मशाला के पास, गांव करनपुर, बनोईखुदाबक्श, बाड़, नग्गल-रुट्टल, जोहलुवाल, पपलोहा, नग्गल बग्गा, कंडियाला, उड़यां, गरीड़ा, कीरतपुर, भुवाना, मीरनपुर बक्शीवाला, गणेशपुर भोरियां, जनौली, खोई, डखरोग, जबरोट, मल्लाह, खड़कुआं, फतेहपुर दीवानवाला, चिक्कन व जल्लाह में धर्मशाला के नजदीक, गांव कुतबेवाला व कोटियां में राजीव गांधी सेवा केन्द्र के पास, नंदपुर में वृद्ध आश्रम के पास व केदारपुर में पंचायत घर के पास का स्थान होर्डिंगए पोस्टर व बैनर लगाने व रैलियां करने के लिए चयनित किए गए हैं। 

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply