*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

जिला को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए जिले के स्कूलों में विद्यार्थियों को जागरूक किया जा रहा है।

सिरसा, 28 सितंबर।


जिला को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए जिले के स्कूलों में विद्यार्थियों को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब तक जिले के दर्जनों स्कूलों में सफाई अभियान के साथ-साथ विद्यार्थियों को प्लास्टिक व पॉलीथिन प्रयोग करने के दुष्प्रभाव के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है।


यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि यह हम सबकी यह नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने गांव और शहर को साफ बनाकर इसके लिए निरंतरता बनाएं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान में हर व्यक्ति की भागीदारी अहम है। उन्होंने आमजन से अपने गांव और शहर को निरन्तर साफ बनाएं रखने के लिए अपील की।


इसी कड़ी में राजकीय मिडल स्कूल भारुखेड़ा व शेरगढ में अध्यापकों व विद्यार्थियों ने सफाई अभियान चलाया। साथ ही साफ सफाई रखने कके लिए पंजाब नेशनल बैंक रिसालियाखेड़ा, पंजाब नेशनल बैंक द्वारा गांव जमाल की दुर्गा मंदिर धर्मशाला में, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक शाखा औढा मे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी ग्राहकों ने स्वच्छता रखने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की शपथ ली। इस अवसर पर युवा क्लब के सदस्यों एवं ग्रामीणों ने भाग लिया।

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply