अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

जिला की मंडियों में 15424.5 मीट्रिक टन धान व 1206.55 मीट्रिक टन बाजरा की हुई खरीद : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 16 अक्तूबर।

For Detailed News-


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने बताया कि वीरवार तक जिला की मंडियों व खरीद केंद्रों पर 15424.5 मीट्रिक टन धान व 1206.55 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है।


उपायुक्त बिढ़ाण ने बताया कि अबूबशहर मंडी में धान की 175 मीट्रिक टन खरीद, डबवाली मंडी में 3583 मीट्रिक टन, दड़बी मंडी में 1862 मीट्रिक टन, देसूजोधा मंडी में 43 मीट्रिक टन, डिंग मंडी में 103 मीट्रिक टन, ऐलनाबाद मंडी में 205 मीट्रिक टन, कालांवाली मंडी में 1454 मीट्रिक टन, लोहगढ़ मंडी में 224 मीट्रिक टन, रानियां मंडी में 1524 मीट्रिक टन, रोड़ी मंडी में 1721 मीट्रिक टन, सिरसा मंडी में 3901.5 मीट्रिक टन, सुरतिया में 505 मीट्रिक टन तथा थिराज में 119 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।

https://propertyliquid.com


              उन्होंने बताया कि जिला में बाजरा की खरीद भी खरीद केंद्रों पर सुचारु रुप से जारी है। नाथूसरी चौपटा खरीद केंद्र पर 352 मीट्रिक टन, रानियां खरीद केंद्र में 115 मीट्रिक टन, रोड़ी खरीद केंद्र पर 55 मीट्रिक टन, गोरीवाला खरीद केंद्र पर 75 मीट्रिक टन, सिरसा खरीद केंद्र में 412.75 मीट्रिक टन तथा ऐलनाबाद खरीद केंद्र में 196.8 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की है।


फसल अवशेषों को मिट्टïी में मिला कर बढ़ाएं भूमि की उर्वरा शक्ति, पराली के समुचित प्रबंधन के लिए आधुनिक कृषि यंत्रों का उठाएं लाभ
              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने जिला के किसानों से अपील की कि वे फसल अवशेष प्रबंधन को अपनाएं, धान के फानों को जलाने की बजाए उनका प्रबंधन करें। उन्होंने यह भी कहा कि फसल अवशेषों को खेत में ही प्रयोग करें और अपनी भूमि की उर्वरा शक्ति को बढ़ाएं। इसके अलावा पराली के समुचित प्रबंधन के लिए आधुनिक कृषि यंत्रों का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि सरकारी एजेंसियों व मंडी सचिवों को सरकार की ओर से सख्त हिदायत है कि मंडियों में किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न आने दें और धान का उठान भी समय पर करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने किसानों से भी अपील की कि वे अपनी फसल को सूखाकर मंडियों में लेकर आएं।