गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

जाट आरक्षण हिंसा मामले में देशद्रोह के आरोपी प्रो. वीरेन्द्र सहित तीनों आरोपी गुरुवार को अदालत में पेश किया

रोहतक:

 जाट आरक्षण हिंसा मामले में देशद्रोह के आरोपी प्रो. वीरेन्द्र सहित तीनों आरोपी गुरुवार को अदालत में पेश हुआ। इस मामले में अब 12 जुलाई को अदालत में सुनवाई होगी। बताया जा रहा है कि अदालत ने आरोपियों को चालान की कापी भी दी है।

इस मामले को लेकर पुलिस ने पिछले माह ही अदालत में चालान पेश किया है। दरअसल प्रो. वीरेन्द्र को जिला सत्र न्यायाधीश की अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया था। 

जाट आरक्षण हिंसा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के राजनीतिक सलाहकार रहे प्रो. वीरेन्द्र का एक आडियो टेप वायरल हुआ था, जिसको लेकर सिविल लाइन पुलिस ने केस दर्ज किया था और इस मामले के कुछ दिन बाद प्रो. वीरेन्द्र ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आत्मसमर्पण किया था। बाद में जिला सत्र न्यायाधीश की अदालत द्वारा प्रो. वीरेन्द्र को जमानत दे दी गई थी। 

For Sale

बाद में पुलिस दलाल खाप के प्रधान मानसिंह दलाल व कांग्रेस के ग्रामीण पूर्व अध्यक्ष जयदीप धनखड़ को भी केस में शामिल किया था।

Watch This Video Till End….

हालांकि प्रो. वीरेन्द्र को हाईकोर्ट से भी राहत मिली थी। करीब तीन साल के बाद पुलिस पिछले माह ही इस मामले में अदालत में चालान पेश कर पाई है। अब मामले की सुनवाई 12 जुलाई को होगी। 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply