जागरूकता की चोट से होगा नशा पर प्रहार, नशा मुक्ति निषेध समारोह 4 को सीडीएलयू में
सिरसा 2 जून।
हरियाणा के महामहिम राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य व केंद्र सरकार में राज्यमंत्री श्री रतनलाल कटारिया करेंगे शिरकत
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा 4 जुलाई को सिरसा में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय नशा मुक्ति निषेध समारोह के बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव श्री कृष्ण ढुल ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के महामहिम राज्यपाल व हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के प्रधान श्री सत्यदेव नारायण आर्य जी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्र सरकार में राज्य मंत्री श्री रतनलाल कटारिया, राज्यमंत्री श्री कृष्ण बेदी व सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल शिरकत करेंगी। कार्यक्रम सुबह 9 बजे से आरंभ होगा। कार्यक्रम का आयोजन चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम सिरसा में होगा। उन्होंने सभी लोगों को समारोह में पहुंचने के लिए निमंत्रण दिया। मानद महासचिव श्री कृष्ण ढुल ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय नशा मुक्ति निषेध समारोह के जरिए हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद लोगों में जागरूकता का संदेश पहुंचाना चाहती है।
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा प्रदेश में 4 नशा मुक्ति केंद्र चलाए जा रहे हैं। जिनके माध्यम से 37 हजार से अधिक लोगों ने नशे से मुक्ति पाई है और मुख्यधारा में प्रवेश किया है। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित नशामुक्ति केंद्रों से 37 हजार से अधिक लोगों ने पाई नशे से मुक्ति कृष्ण ढुल जी ने कहा कि बढ़ता नशा वर्तमान समय में सबसे बड़ी समस्या के रूप में हमारे सामने खड़ा है। सबके एकजुट प्रयासों से नशे को मात दी जा सकती है। उसके लिए पूरे समाज को मिलकर एक साथ प्रयास करना होगा। तभी हम नशे को हरा सकते हैं। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि वह भी नशा मुक्ति के खिलाफ हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा नशा मुक्ति निषेध अभियान में सहयोग करें और नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करें ताकि हमारा समाज नशा मुक्त हो सकें।
Watch This Video Till End….
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!