जल संरक्षण करने वालों को किया जाएगा सम्मानित, राष्ट्रीय जल पुरस्कार-2019 के लिए आवेदन आमंत्रित
सिरसा, 31 अक्तूबर।
केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग द्वारा विभिन्न श्रेणियों के लिए द्वितीय राष्ट्रीय जल पुरस्कार-2019 के तहत जल संरक्षण तथा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले श्रेष्ठ राज्यों, जिलों, ग्राम पंचायतों, नगरनिगमों, पालिका निकायों, स्कूलों, टीवी शो तथा श्रेष्ठ समाचार पत्रों को सम्मानित किया जाएगा। प्रविष्टियां जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर, 2019 है तथा पुरस्कार वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान दिल्ली में एक समारोह के दौरान दिए जाएंगे।
यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग द्वारा जल संरक्षण तथा प्रबंधन के क्षेत्र में विभिन्न श्रेणियों के लिए राष्ट्रीय जल पुरस्कार शुरू किए गये थे। उन्होंने बताया कि पुरस्कारों के लिए आवेदन फार्म आदि जमा करवाने के लिए केन्द्रीय भूजल बोर्ड को नोडल एजेंसी बनाया गया है। इस सम्बन्ध में और अधिक जानकारी www.jalshakti-dowr.gov.in या www.cgwb.gov.in से प्राप्त की जा सकती है। जल संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री के निर्देशों तथा विभाग के प्रयासों पर बल देते हुए द्वितीय राष्ट्रीय जल पुरस्कार शुरू किया गया है। इससे जल संरक्षण और प्रबन्धन के क्षेत्र में भागीदारों के प्रयासों को मान्यता मिलेगी, जिससे न केवल उन्हें अपने कार्य जारी रखने के लिए प्रेरणा मिलेगी, बल्कि अन्य निकाय या संस्थाएं भी जल संरक्षण तथा प्रबन्धन के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य प्रणालियों को अपनाने के लिए प्रेरित होंगी।
Watch This Video Till End….
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!