Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

जल भराव की समस्या के निपटान बारे अधिकारी समय रहते करें उचित प्रबंध : एसडीएम

ऐलनाबाद, 26 फरवरी।

जल भराव की समस्या के निपटान बारे अधिकारी समय रहते करें उचित प्रबंध : एसडीएम


                                    उपमडंल अधिकारी दिलबाग सिंह ने शहर में बरसात के समय होने वाली जल भराव की समस्या से निपटने बारे अधिकरियों को उचित दिशा निर्देश जारी किये है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को गम्भीरता से लेते हुये प्राथमिकता के आधार पर करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही के लिये संबंधित अधिकारी जिम्मेवार होगा।


                  उन्होंने तहसीलदार को निर्देश जारी करते हुई कहा कि वे संबंधित पटवारियों व कानूनगों को हिदायत जारी करें कि जब भी भविष्य में बरसाती पानी से जल भराव की स्थिति उत्पन्न होती है तो संबंधित पटवारी व कानूनगो सर्वप्रथम इसकी सूचना उच्च अधिकारी को देंगे और अपने स्तर पर पानी निकासी के जो प्रबंध हो सके वो करेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाये।


                  एसडीएम दिलबाग सिंह ने जन स्वास्थ्य विभाग सिरसा को भी शहर में जल भराव से होने वाली समस्या से अवगत करवाते हुई लिखा है कि शहर के सभी सीवर की दो दिन के अंदर सफाई कर इसका प्रमाण पत्र एसडीएम कार्यालय को भिजवाया जाए। इसके अलावा सीवर की सफाई में प्रयोग होने वाले उपकरण, समय रहते मशीन का प्रबंध तथा पानी निकासी के लिये पर्याप्त स्टाफ की तैनाती की जाए। उन्होंने नगरपालिक प्रधान को भी पत्र लिखा है कि शहर में भविष्य में जल भराव की स्थिति न हो इसके लिये अपने स्तर पर समय रहते उचित प्रबंध करवाएं ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!