*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

जल बचाओ साइकिल यात्रा 20 से

सिरसा 19 नवंबर।


                जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से खंड स्तर पर जल बचाओ साइकिल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जल बचाओ साइकिल यात्रा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण में यात्रा 20 से 22 नवंबर तक सिरसा से नाथूसरी चोपटा में संपन्न होगी तथा दूसरे चरण में यात्रा 25 से 27 नवंबर तक ऐलनाबाद खंड में आयोजित की जाएगी।

जल बचाओ साइकिल यात्रा 20 से


                जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता आरके शर्मा ने बताया कि इस जल बचाओ साइकिल यात्रा के दौरान गांव में ग्रामीणों की बैठकें व स्कूलों में स्कूल कैबिनेट आयोजित करके बच्चों व ग्रामीणों को जल संरक्षण के महत्व के बारे में प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 20 नवंबर को यात्रा सिरसा से शुरू होकर गांव चौबुर्जा, धिंगतानियां, बकरियांवाली, गुडिया, ढुकड़ा, जमाल, बरासरी, रुपावास, 21 नवम्बर को गांव लूदेसर, रुपाणा, रंधावा, नेजिया, अली मौहम्मद, चाडीवाल, दड़बा व नाथूसरी चौपटा तथा 22 नवंबर को नाथूसरी कलां, तरकांवाली, शाहपुरिया, कागदाना, रामपुरिया, जोगीवाला से होते हुए चाहरवाला में संपन्न होगी।


                उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद खंड में 25 नवंबर को ऐलनाबाद से शुरू होगी। तत्पश्चात यात्रा गांव किशनपुरा, काशी का बास, नीमला, धोलपालिया, बेहरवाला खुर्द व तलवाड़ा खुर्द, 26 नवंबर को गांव ठोबरियां, मिर्जापुर, अमृतसर खुर्द व कलां, संतनगर जीवन नगर तथा ममेरा कलां, 27 नवंबर को गांव मौजुखेड़ा, पट्टïी कृपाल, हुमायुखेड़ा, शेखुखेड़ा, रत्ताखेड़ा, कुत्ताबढ़, कोटली, केशुपुरा व मल्लेकां में जल बचाओ साइकिल यात्रा सम्पन्न होगी।

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply