IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी, डिंग से जिला में होगा यात्रा का प्रवेश

सिरसा।

उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने रोडवेज बस से अधिकारियों के साथ किया यात्रा के रुट का निरीक्षण


मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश के सभी विधानसभा हलकों में चलाई जा रही जन आशीर्वाद यात्रा 6 सितंबर को जिला सिरसा में प्रवेश करेगी। यात्रा इस दिन फतेहाबाद जिला से सिरसा जिला के डिंग मंडी में प्रवेश कर जिला के प्रथम पड़ाव पर पहुंचेगी। जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने यात्रा के पूरे रूट का प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रोडवेज की बस में बैठकर दौरा करके प्रबंधों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चौपड़ा, माटी कला बोर्ड चेयरमैन कर्ण सिंह रानोलिया, जिलाध्यक्ष भाजपा यतिंद्र सिंह एडवोकेट, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, चेयरमैन मार्केट कमेटी सिरसा हनुमान कुंड्डïु, चेयरमैन मार्केट कमेटी डिंग राजबीर गोदारा, उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (आबकारी) जगजीत सिंह, जिला वन अधिकारी राम कुमार सहित विद्युत निगम, लोक निर्माण विभाग,पंचायती राज विभाग, सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद थे। 

उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल की जन आशिर्वाद यात्रा शुक्रवार को प्रात: 8.30 बजे जिला के डिंग मंडी में प्रवेश करेगी, जहां पर यात्रा का जोरदार स्वागत किया जाएगा। यहीं से यात्रा का प्रथम पड़ाव शुरू होगा। इसके पश्चात कुक्कड़थाना, जोधकां मोड़ पर यात्रा का स्वागत होगा। इसके बाद शेरपुरा में एससी चौपाल के सामने बस स्टैंड, ताजिया गांव के अंदार बस स्टैंड, साहुवाला-2 में अंबेडकर पार्क के सामने तथा चाडीवाल में बस स्टैंड पर जन आशिर्वाद यात्रा के लिए स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 

For Sale

उन्होंने बताया कि जिला में यात्रा के 8वां मील दड़बा में पहुंचने के साथ विधानसभा क्षेत्र ऐलनाबाद में जनआशिर्वाद यात्रा का प्रवेश होगा। यहां से यात्रा चौपटा चौक, लुदेसर, रूपावास, जमाल चौक तथा माधासिंघाना पहुंचेगी, जहां पर आमजन द्वारा स्वागत किया जाएगा। इसके उपरांत यात्रा विधानसभा क्षेत्र रानियां के मौजदीन में प्रवेश करेगी, यहां सरकारी स्कूल के पास मोड़ पर यात्रा का स्वागत होगा व कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। तदोपरांत यात्रा ओटू हैड, ओटू गांव, अभोली, गोबिंदपुरा, रानियां शहर, नानुआना, मंगालिया, खारिया,भूना व चक्कां पहुंचेगी, जहां पर यात्रा का स्वागत किया जाएगा। 


उन्होंने बताया कि इसी प्रकार यात्रा रिसालिया खेड़ा में प्रवेश के साथ ही विधानसभा क्षेत्र डबवाली में पहुंचेगी। यहां पर बनवाला, नुहियांवाली, औढां में यात्रा का स्वागत किया जाएगा। यात्रा विधानसभा क्षेत्र कालांवाली के चकेरियां में प्रवेश के साथ अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचेगी। यहां पर यात्रा के पहुंचने पर स्वागत किया जाएगा। इसके बाद कालांवाली की अनाज मंडी में जन आशिर्वाद यात्रा के लिए स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 

उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने जिला में यात्रा के लिए बनाए गए पूरे रूट का प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दौरा कर निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इसके लिए बारिकी से एक-एक चीज का देखा व परखा। उपायुक्त ने यात्रा के जिला में प्रवेश से लेकर समापन तक के रूट पर प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधों व व्यवस्थाओं को बारिकी से देखा व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिस भी अधिकारी व कर्मचारी की जन आशिर्वाद यात्रा को लेकर जिम्मेवारी निर्धारित की गई है, वह उसे प्राथमिकता से निभाएं।

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply